क्षेत्र में है दहशत का माहौल, पुलिस सीसीटीवी में खंगाल रही वारदात को अंजाम देने वालों की तस्वीरें
पुलिस का दावा-जल्द गिरफ्तार होंगे गुनहगार
एसएनई न्यूज़.फिरोजपुर।
यहां पर लुटेरों ने पिस्तौल से गोली दागकर नौजवान की हत्या कर दी। वारदात पंजाब के फिरोजपुर-जीरा राजमार्ग स्थित डिग्री कॉलेज के समीप की है। नौजवान लुटेरों का बाइक व नकदी छीनने पर विरोध कर रहा था। थाना कुलगढ़ी पुलिस ने तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
दविंदर उर्फ सन्नी वासी बस्ती सुनवा वाली ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह अपने भांजे मिठुन के साथ दाना मंडी फिरोजपुर छावनी से शनिवार देर रात बाइक पर सुनवा बस्ती लौट रहे थे। जैसे ही उन्होंने बाइक फिरोजपुर-फरीदकोट राजमार्ग पर चढ़ाई तो बाइक सवार तीन नकाबपोश शातिर उनके नजदीक पहुंचे। उन्हें देखते ही मिठुन ने बाइक तेज कर वहां से भगा ली। शातिरों ने फिरोजपुर-जीरा रोड स्थित डिग्री कॉलेज के पास दविंदर और मिथुन को घेर लिया।
लुटेरों ने उनसे दो हजार रुपये की नकदी छीन ली। उसके बाद बाइक छीनने लगे तो मिठुन ने विरोध किया। इस बीच एक लुटेरे ने पिस्तौल से गोली दाग दी, जो मिठुन के पेट में लगी। जीरा साइड से एक वाहन आ रहा था, उसकी लाइट पड़ने पर शातिर वहां से भाग गए। दविंदर ने कहा कि जख्मी हालत में वह मिठुन को लेकर सिविल अस्पताल फिरोजपुर पहुंचा। डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
वारदात की जांच कर रहे इंस्पेक्टर अभिनव चौहान के मुताबिक दविंदर के बयान पर तीन अज्ञात शातिरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वारदात स्थल के आसपास या फिर जहां से शातिरों ने पीड़ितों का पीछा किया उस रास्ते लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों का सुराग लगा लिया जाएगा। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।