नितिन धवन.बटाला (गुरदासपुर)।
श्री गुरु नानक देव जी की ससुराल नगर बटाला के ओहरी गेट में स्थित महंतों के गुरुद्वारे के महंत नरेंद्र प्रकाश बेदी की रहनुमाई में बाबा श्री चंद जी का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रबंधक कमेटी के माध्यम से संगत के लिए विशेष लंगर का बंदोबस्त किया गया। पहले अरदास की गई, फिर महंत जी ने अपने बाबा श्री चंद जी के समक्ष अरदास करते हुए संगत के लिए सुख शांति की दुआ मांगी।
बताया जाता है कि महंतों का गुरुद्वारा देश-विदेश में खास प्रसिद्व है।बाबा श्री चंद के जन्म दिवस पर हर वर्ष कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। देश-विदेश से संगत यहां पर माथा टेकने के लिए पहुंचती है। प्रबंधक कमेटी द्वारा रहने तथा खानपान का उचित बंदोबस्त किया जाता है।
इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी मनजीत सिंह राणा, विशाल आनंद, कनव भाटिया पहुंचे। उन्होंने बाबा जी का आशीर्वाद लिया तथा इस शुभ अवसर पर महंत जी को बाबा श्री चंद जी के जन्म दिहाड़े की बधाई दी । अंत में महंत जी द्वारा मनजीत सिंह राना, विशाल आनंद, नितिन धवन, कनव भाटिया को सम्मानित भी किया।