नितिन धवन.गुरदासपुर।
पंजाब के गुरदासपुर के तहसील बटाला में उस समय एक घटना ने शहर में खलबली मचा दी, जब वहां के रहने वाले एक प्रेमी जोड़े द्वारा जहर निगलने से बस स्टैंड में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आन-फनान में 108 एंबुलेंस की मदद से बटाला के सिविल अस्पताल लेकर गए। प्राथमिक उपचार के उपरांत , इन्हें अमृतसर के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपनी जांच प्रक्रिया को आगे की तरफ बढ़ा दिया। जहर निगलने के पीछे क्या कारण थे, पुलिस जांच में जुट गई है।
जहर निगलने वाले की पहचान गांव कोटला सरफ के रहने वाले दविंदर सिंह के तौर पर हुई, जबकि उसकी प्रेमिका की पहचान अभी तक नहीं हो पाई। पुलिस ने घटनाक्रम के बारे इनके परिजनों को सूचित कर दिया।