पुलिस की देरी से पहुंचने पर उठे सवाल, कानून-व्यवस्था चरमराई, लोगों में खौफ का माहौल
नितिन धवन. बटाला (गुरदासपुर)।
दिनदहाड़े लूट की वारदात, हत्या जैसे संगीन आरोपों को अंजाम देना बटाला के अपराधियों के लिए आम बात हो चुकी है। बुधवार दिनदहाड़े टिब्बा बाजार में स्थित एक सुनार की दुकान संचालक (सामने मंदिर पूना नाथ) को चाकू मार कर दो नकाबपोश लूटेरे 2 लाख रुपए लूट कर ले गए। बाबे दे विवाह से पूर्व शहर में एक तरह से बहुत बड़ी लूट की वारदात सामने आई। सूचना मिलने के बावजूद पुलिस एक घंटा देरी से पहुंची। सुनार का काम करने वाले आशू के बयान पर पुलिस ने अगली कार्रवाई शुरू कर दी। इलाके में दहशत का माहौल है। कानून-व्यवस्था एक दम से चरमरा गई है।
जानकारी देते मां दुर्गा ज्वैलर के सुनार आशू ने बताया कि लंबे समय से टिब्बा बाजार में सुनार की दुकान चला रहा है। दोपहर के समय दो अज्ञात नाकाबपोश लुटेरे उसकी दुकान भीतर घुसे। चाकू मार कर 2 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। सुनार के दर्द को सुन आसपास के दुकानदार तथा राहगीर इकट्ठा हो गए। चोटिल को तुरंत दुकानदारों की मदद से मेडिकल सहायता के लिए डॉक्टर के पास लेकर जाया गया।
एक घंटा देरी से पहुंची पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से लुटेरों की चेहरों की पहचान की जा रही है। फिलहाल प्राथमिक जांच में पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। इतना जरुर पुलिस दावा कर रही है कि वारदात को अंजाम देने वालों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कहीं न कहीं इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए