परिवार ने लगाए आरोप , बेटे के साथ लूटपाट करने वालों ने की हत्या, पुलिस जांच शुरु
स्पेशल कोरेस्पोंडेंट विजय शर्मा.गुरदासपुर।
विदेश (दुबई) से तीन दिन पहले लौटे युवक की मंगलवार को सुबह एक यहां के निजी अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई। मरने वाले की पहचान गांव भूले चक्क निवासी रघुबीर सिंह के तौर पर हुई। पुलिस ने फिलहाल धारा 174 की कार्रवाई करते शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। परिजनों में मृतक की मां सतविंदर कौर तथा भाई दलबीर सिंह ने गांव के कुछ युवकों पर लूटपाट के आरोप लगाते कहा कि सोना तथा विदेशी करेंसी की वजह से रघुबीर को बुरी तरह से पीटा गया। घाव की पीड़ा नहीं सहते हुए उसने दम तोड़ दिया। जबकि, पुलिस के मुताबिक परिवार के बयान के आधार पर प्राथमिक कार्रवाई करते केस की गहनता से जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
थाना तिब्बड़ पुलिस को अपने दिए बयान में मृतक की मां सतविंदर कौर ने बताया कि रघुबीर कुछ साल पहले दुबई चला गया। वहां पर एक निजी कंपनी में करता था। सब कुछ कुशल मंगल चल रहा था। बेटा , उन्हें वहां से परिवार की आर्थिक मदद के लिए पैसे भी भेजता रहा है। तीन दिन पहले यानी 10-11 अक्टूबर को वह इंडिया वापिस यानी गुरदासपुर घर पहुंचा। गांव में कुछ अज्ञात युवकों को भनक लगी कि वह वापिस घर आ चुका है।
रघुबीर घर से बाहर कहीं गया। रास्ते में घात लगाकर बैठे अज्ञात युवकों ने लूटपाट के इरादे से उसकी विदेशी करेंसी तथा सोना लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर बुरी तरह से घायल कर दिया। आनन-फानन में यहां के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। घाव गहरे होने की वजह से मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया।
हर एंगल पर की जा रही है जांच
थाना तिब्बड़ पुलिस ने जानकारी देते कहा कि इस केस को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया। अभी रिपोर्ट के बिना कहना मुश्किल होगा कि युवक की मौत किन कारणों से हुई। परिवार के बयान प्रमुखता से दर्ज किए गए। उन्ही बयानों के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी। जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंच कर केस को जल्द हल करने का पुलिस दावा कर रही है।