वेश्यावृति का चल रहा था बटाला के होटल में धंधा…आपत्तिजनक हालात में एक बुजुर्ग सहित आठ जोड़े लिए हिरासत में।

सूत्र-होटल का मालिक राष्ट्रीय अखबार का बटाला से पत्रकार, अपराध को दबाने के लिए साथ दे रहे है कई राष्ट्रीय अखबार के जिला प्रभारी तथा पत्रकार।  

पुलिस पर बड़ा सवाल-क्या, इस केस में करेगी बड़ी कार्रवाई या फिर यू ही ठंडे-बस्ते में डाल दिया जाएगा केस

नितिन धवन.बटाला (गुरदासपुर)।

सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव का ससुराल परिवार शहर बटाला देश-विदेश में जाना जाता है। लेकिन, इन दिनों इस शहर में कुछ अच्छा नहीं हो रहा है। शहर में जिस्मफरोशी तथा वेश्यावृति का धंधा खुलेआम चल रहा है। जबकि, एसएसपी जिला बटाला अश्विनी कपूर के पदभार संभालने के उपरांत पुलिस इस देह व्यापार पर नकेल कसने के लिए दिन प्रतिदिन कई होटलों में रेड कर रही है। मंगलवार , बटाला के एक होटल में आपत्तिजनक हालत में एक बुजुर्ग सहित आठ जोड़े हिरासत में ले लिया गया।


 सूत्रों से मिली खबर मुताबिक, यह बटाला से एक राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार बताया जा रहा है। अपराध को दबाने के लिए उसका साथ स्थानीय राष्ट्रीय अखबार के जिला प्रभारी तथा पत्रकार पूरा साथ दे रहे है। उधर, पुलिस पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है कि इस केस को वाक्य ही कानून के नजरिये से देखते है या फिर इस मामले को ठंडे-बस्ते में डाल दिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, इस केस को लेकर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। आरोप साबित होने पर कानूनी रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


मंगलवार को जिला बटाला पुलिस के अधीन थाना सिविल लाईन पुलिस को एक गुप्त सूत्र से जानकारी मिलती है कि एक निजी होटल में लंबे समय से वेश्यावृति का धंधा चल रहा है। डीएसपी सिटी ललित कुमार, एसएचओ सिविल लाईन अमरीक सिंह, एसएचओ थाना सिटी बलविंदर सिंह पुलिस फोर्स सहित उक्त होटल में रेड करते है। रेड दौरान पुलिस एक बुजुर्ग सहित आठ जोड़े आपत्तिजनक हालत में पकड़ लेती है। 

प्राथमिक जांच में सामने आ रहा है कि होटल संचालक एक राष्ट्रीय अखबार का पत्रकार है । आरोप लग रहे है कि उसके द्वारा पुलिस को रिश्वत के रूप में हफ्ता दिया जाता है, ताकि रेड करने की किसी प्रकार से कोई संभावना न हों। जबकि, शायद , उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि एसएसपी बटाला अश्विनी कपूर कानून पसंद व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते है। 


पुलिस विभाग के विश्वसनीय सूत्रों से पुख्ता जानकारी मिली है कि पुलिस होटल मालिक पत्रकार तथा मैनेजर के खिलाफ पर्चा दर्ज करने जा रही है। हालांकि, पुलिस ने इस बारे कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की। इतना जरूर संकेत मिल रहे है कि मामला जरुर दर्ज होगा। 


होटल का खुफिया राजविश्वसनीय सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक , जिस पत्रकार का यह होटल है, उसने एक देश की एक प्रसिद्ध अखबार के प्रभारी साथ पार्टनरशिप कर रखी है। उसने पत्रकार को शुरू से भरोसा दिया था कि पुलिस से डरने की कोई जरूरत नहीं है, पुलिस इस होटल की तरफ कभी देख भी नहीं सकती है। मगर, शायद उस पत्रकार का घमंड उस समय टूट गया, जब पुलिस ने कानून की पाल
ना करते हुए, उस होटल में आपत्तिजनक हालत में आठ जोड़ो को रंगरलिया मनाते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। 


मामले को दबाने की हो रही पूरी कोशिशसूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक , होटल का मामला पत्रकार के साथ जुड़ा हुआ है, इसलिए , उसे बचाने के लिए कुछ पत्रकार, उसके अपराध को छिपा रहे है तथा इतना ही नहीं, उसके होटल या फिर उस पर पर्चा दर्ज न हो, इसके लिए पुलिस के बड़े अधिकारियों तथा मंत्रियों तक पहुंच की जा रही है। मगर, शहर के पुराने तथा ईमानदार पत्रकारों का मानना है कि अगर कोई पत्रकार गलत काम करता है तो उसके अपराध को छिपाने की बजाय इस प्रकार के पत्रकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी दी जानी चाहिए। एक सच्चा पत्रकार वैसे भी इस प्रकार के गलत काम करता ही नहीं है। 


होटल संचालक के खिलाफ हो जाए कड़ी कार्रवाई तो अन्यों को भी मिल जाएगी सीख

इस पूरे प्रकरण को लेकर शिवसेना बाल ठाकरे के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार बराड़ (चिन्नी) ने कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि हर गलत किसी न किसी संरक्षण के बगैर नहीं हो सकता है। इस मामले के भी तार कहीं न कहीं राजनेता या फिर खाकी के बड़े अधिकारियों के जुड़े हो सकते है। पिछले हफ्ते , इसी प्रकार एक निजी होटल में पुलिस ने रेड कर सख्त कार्रवाई की, उसके लिए संगठन एसएसपी बटाला अश्विनी कपूर को दिल से सैल्यूट करता है। मांग की कि अगर पुलिस इस होटल संचालक के खिलाफ किसी प्रकार से बिना दबाव से कड़ी कानूनी कार्रवाई कर दें अन्य होटल संचालकों को भी अपने आप ही भविष्य के लिए सीख मिल जाएगी। 


कड़ी कार्रवाई की जाएगी-एसएचओ अमरीक सिंह (थाना सिविल लाईन)

पूरे मामले की जांच कर रहे एसएचओ अमरीक ने बताया कि मामला की गहनता से जांच पड़ताल जारी है। इस केस में जिसके खिलाफ आपराधिक गतिविधियों के बारे पता लगता है तो उसके खिलाफ कानून के मुताबिक अवश्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। होटल किस पत्रकार का है, उस बारे भी गहनता से जांच जारी है। 


मामले की चल रही है जांच-डीएसपी

डीएसपी सिटी ललित कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने शहर के होटल में रेड की। इस दौरान एक बुजुर्ग सहित आठ जोड़े मिले है। उनसे पूछताछ जारी है। जांच पड़ताल में जो भी सच सामने आएगा, उसी मुताबिक पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी। 


पूछताछ जारी , आरोप साबित होने पर की जाएगी कार्रवाई-

एसएसपी जिला बटाला पुलिस के प्रमुख अश्वनी कपूर ने कहा कि मामला उनके नोटिस में है। मामले की जांच डीएसपी ललित कुमार कर रहे है। कुछ जोड़े हिरासत में लिए गए है। उनसे पूछताछ जारी है। अगर किसी के खिलाफ कानून के मुताबिक आरोप साबित हो जाता है तो कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएंगी। होटल किसी पत्रकार का है, इस बारे उन्हें कोई जानकारी नहीं होने के बारे पुष्टि की। 

50% LikesVS
50% Dislikes