अलविदा….मूसे वाला…तुम्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता जिंदगी से ….हर बटालावासी की आंखों में थे आंसू….कैंडल मार्च निकाल दी सच्ची श्रद्धांजलि 

अलविदा....मूसे वाला...तुम्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता जिंदगी से ....हर बटालावासी की आंखों में थे आंसू....कैंडल मार्च निकाल दी सच्ची श्रद्धांजलि 

नितिन धवन.बटाला (गुरदासपुर)।विश्व विख्यात पंजाबी संगीतकार एवं कलाकार शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनकी मौत को लेकर देश-विदेश में उनके समर्थकों में शोक की लहर चल पड़ी। पंजाब प्रांत के बटाला शहर में एक संस्था ने बुधवार की रात को कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च का नेतृत्व श्री सुखमणि साहिब संस्था के अध्यक्ष जसवंत सिंह जस्स ने किया। उनके साथ आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह मालटू व कई प्रसिद्ध शख्सियतों ने भाग लिया।  

यह कैंडल मार्च देर सायं बटाला के कई हिस्सों से गुजरता हुआ मेन चौक में संपन्न हुआ। सभी के हाथ में सिद्वू मूसेवाला की तस्वीर थी। इस गमगीन माहौल में हर कोई भावुक हो उठा। कईयों की आंखों में साफ तौर पर आंसू भी दिखाई दिए। उनके मुताबिक, एक अनमोल हीरा देश तथा विदेश के समाज ने खो दिया। अपनी मधुर आवाज तथा समाज के हित में कार्य करने वाले दिवंगत संगीतकार तथा होनहार कलाकार सिद्वू मूसेवाला ने हमेशा ही हर किसी के जहन में एक अलग पहचान बनाई। 

भारत ही नहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी बड़ी संख्या में सिद्वू मूसेवाला के प्रशंसक एवं फॉलोअर्स थे। हमेशा सिद्वू मूसेवाला के जन्मदिन पर उनकी फोटो को मुंह मीठा कराते हुए उनके कई प्रशंसकों की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होती दिखाई दी । उनकी मौत की खबर उपरांत पाकिस्तान के कई घरों में चूल्हा नहीं जला था। हर किसी को महसूस ही नहीं हो रहा था कि सिद्वू मूसेवाला की हत्या कर दी गई। वहां पर भी कई संस्थाओं ने सिद्वू के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला। 

बटाला शहर में इस कैंडल मार्च को देख हर कोई उनकी तस्वीर की समक्ष हाथ जोड़ते हुए देखा पाया गया। इससे एक बात साफ हो जाती है कि मूसेवाला के बटाला में भी कई समर्थक है। उनके चले जाने का हर किसी के चेहरे पर साफ तौर पर गम दिखाई दिया। समाजसेवी जसवंत सिंह जस्स ने कहा कि इस प्रकार का बेटा तथा संगीतकार शायद ही पंजाब की धरती में दोबारा जन्म ले सकें। जिस मां ने इस हीरे जैसे बेटे को जन्म दिया, समाज के हर वर्ग के लिए बड़ी शान की बात रही है। अब दुनिया से अलविदा कह देने वाले मूसे वाला को कभी भी जिंदगी से नहीं भुलाया जा सकता हैं।    

100% LikesVS
0% Dislikes