वरिष्ठ पत्रकार.विजय शर्मा. (गुरदासपुर)।
काउंटर एजेंसी (सीआई) के हाथ बड़ी सफलता हासिल हुई। गिरफ्तारी डेरा बाबा नानक के अधीन गांव हरुवाल में हुई। पकड़े गए अपराधियों की कुल संख्या 7 बताई जा रही हैं। इनके कब्जे से 15 किलोग्राम हेरोइन, 7 लाख ड्रग मनी और 2 कार बरामद की गई है। आरोपियों ने पूछताछ में कबूला है कि उन्होंने नशे की खेप को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई थी।
जेल से सरहद पार तक लिंक
गांव हरूवाल डेरा बाबा नानक के समीप भारत-पाकिस्तान सरहद पर बसा गांव है। पकड़े गए तस्करों ने ही जानकारी दी कि यह खेप उन्होंने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से मंगवाई है। वहीं इस खेप को मंगवाने वाले के तार जेल से जुड़ रहे हैं। जिसे पंजाब पुलिस जल्द प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी।
बटाला की अदालत में होगी पेशी
CI की टीम ने तीनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। तीनों तस्करों को बटाला की अदालत में पेश करेगी और रिमांड हासिल करेगी। जांच के दौरान इस ग्रुप के बैकवर्ड लिंक का पता लगाया जाएगा।