100 पार की गति से चला रहा था बाइक…..सही दिशा में जा रहे बाइक सवार में मारी जोर से टक्कर….2 गंभीर रुप से घायल…1 की हालत चिंताजनक…अमृतसर के श्री गुरु नानक देव अस्पताल रेफर

बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त….टक्कर मारने वाला अन्य बाइक चालक मौके से फरार….पुलिस जांच में जुटी

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।

यहां पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार 100 पार की तेज गति से चला रहे मोटरसाइकिल सवार ने एक अन्य मोटरसाइकिल के बीच टक्कर मार दी। इस हादसे में दो घायल हो गए। एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही हैं। उसे सिविल अस्पताल जिला गुरदासपुर के चिकित्सकों ने अमृतसर के श्री गुरु नानक देव अस्पताल रेफर कर दिया। हादसा शनिवार की सुबह 11 बजे का बताया जा रहा हैं। पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी। बताया जा रहा है कि हादसे में एक मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर थाना ले गई हैं। फिलहाल, टक्कर मारने वाले बाइक सवार की अब तक किसी प्रकार से पहचान नहीं हो पाई।

शनिवार को जिला गुरदासपुर के अधीन गांव के दो युवक ( वंश एवं लव) एक बाइक पर सवार होकर शहर किसी काम के लिए निकल पड़े। रास्ते में पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाया। जैसे ही, वह अपनी बाइक से सड़क की तरफ मोड़ने लगे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि लव एवं वंश काफी दूरी पर जा गिरे। बाइक पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों की गंभीर हालत देखते हुए पुलिस को इतलाह दी। मौके पर पुलिस पार्टी पहुंची। 

108 एंबुलेंस को फोन किया। एंबुलेंस की मदद से, इन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। दोनों को आईसीयू में दाखिल किया। वंश की हालत चिंताजनक होने की वजह से उसे अमृतसर के श्री गुरु नानक देव अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

वेंटिलेटर पर रखा गया है-चिकित्सक

अस्पताल के चिकित्सक हरविंदर सिंह दियोल ने बताया कि उनके पास काफी गंभीर हालत में लव तथा वंश को 108 एंबुलेंस की मदद से लाया गया। इन दोनों को आईसीयू में भर्ती किया गया। इसमें वंश के सिर पर गंभीर चोटें आई, जबकि लव की हालत खतरे से बाहर हैं। थोड़ी देर तक, उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। परिवार को इतलाह कर दी गई। वंश को अमृतसर के श्री गुरु नानक देव अस्पताल रेफर किया गया। दिमाग की चोट गंभीर होने की वजह से उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। 

केस की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों के बयान दर्ज किए गए। टक्कर मारने वाला बाइक सवार कौन है, इस बारे पता लगाया जा रहा हैं। कानून के मुताबिक, कड़ी कार्रवाई की जाएंगी। किसी को भी नहीं बख्शा जाएंगा। पास में लगे सीसीटीवी की भी मदद ली जा रही हैं। प्राथमिक जांच में, टक्कर मारने वाले बाइक सवार की गलती ही सामने आ रही हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes