6 प्रत्याशी FUTURE में नहीं लड़ सकेंगे चुनाव….चुनाव आयोग ने इन पर लगाई अगले 3 साल तक रोक

विकास कौड़ा बटाला/गुरदासपुर.


पंजाब में विधानसभा चुनाव 2022 में 6 उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया है। अब यह 6 प्रत्याशी FUTURE में चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। चुनाव आयोग ने इन पर अगले 3 साल तक रोक लगा दी है। यह सभी उम्मीदवार पंजाब के गुरदासपुर जिले के हैं।

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि इन उम्मीदवारों ने लोक प्रतिनिधि एक्ट, 1951 के सेक्शन 78 के अनुसार निश्चित समय सीमा में अपने चुनाव खर्चे की सूची कमीशन के पास जमा नहीं करवाई इसके चलते अगले 3 साल तक इन उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया गया है।

जानिए….कौन है 6 प्रत्याशी
खास बात यह है कि ये सभी 6 उम्मीदवार गुरदासपुर जिले से संबंधित हैं। बटाला विधानसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल से चुनाव लड़ने वाले सुच्चा सिंह, कादियां विधानसभा सीट से प्रेम सिंह और हरदीप सिंह, गुरदासपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार सन्नी, कर्णदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह को भी भारतीय चुनाव आयोग ने अगले 3 साल तक चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित किया है।

100% LikesVS
0% Dislikes