BATALA-चाइना डोर प्रतिबंधित……फिर भी प्रशासन की नाक तले बिक रही, इंसानियत-पक्षियों की मौत के बावजूद लोग नहीं ले रहे सबक—-इंद्र सेखड़ी

नितिन धवन.बटाला (गुरदासपुर)। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता इंद्र सेखड़ी ने इस बात पर जोर दिया है कि बच्चों को चाइना डोर खरीद के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। अगर कोई बच्चा चायना डोर खरीद करते पकड़ा जाता है तो उनके परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर ऐसा संभव हो जाता है तो चायना डोर बिल्कुल बिकनी ही बंद हो जाएंगी। इस मामले में प्रत्येक नागरिक को पुलिस की मदद करनी चाहिए। उन्हें इतलाह देनी चाहिए कि किन-किन जगह चाइना डोर की बिक्री हो रही हैं। उधर, सेखड़ी ने बड़ा सवाल खड़ा करते कहा कि देखने में आया कि कई दुकानों में चाइना डोर बिक रही हैं। इसके पीछे उन्होंने सीधे  तौर पर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। रविवार को वरिष्ठ नेता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। 

इंद्र सेखड़ी ने साफ तौर पर कहा कि चाइना डोर एक खतरनाक तथा जानलेवा दागा हैं। इस दागे ने कई लोग तथा पक्षियों की जान ले ली हैं। इस बात की पुष्टि, सरकारी आंकड़ों में दर्ज रिपोर्ट में हो जाती हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि पुलिस प्रशासन, इसकी रोकथाम के लिए कई प्रकार के यत्न कर रहा हैं। प्रतिबंध चाइना डोर बेचने वालों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे धकेलने में  पुलिस का अहम रोल रहा। लेकिन, स्थानीय प्रशासन के संरक्षण की वजह से इस मुहिम को पूर्ण रूप से सफलता नहीं मिल पाई। 

इस मोहल्ला में आसानी से मिल जाती है चाइना डोर

वरिष्ठ नेता सेखड़ी ने साफ तौर पर कहा कि पिछले दिनों उनकी एक टीम ने कुछ मोहल्लों में गुपचुप तरीके से दौरा किया। टीम ने पाया कि  भंडारी मोहल्ला, सिनेमा रोड ,मान नगर, बैंक कॉलोनी, मिया मोहल्ला में चाइना डोर प्रशासन की नाक नीचे सरेआम बिक रही है। चर्चा इस बात की भी चल रही है कि उक्त डोर को खरीदने से पूर्व अलग नाम दिया जाता है, ताकि किसी को इस बात का जरा सा भी अंदेशा नहीं हो सकें। 

उन्होंने प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द डोर बेचने वालों को काबू कर, उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाए। अपील की कि आम नागरिक भी इस मुहिम में प्रशासन का सहयोग दें। 

100% LikesVS
0% Dislikes