विकास कौड़ा.बटाला / गुरदासपुर।
गुरदासपुर जिले में अगले आदेश तक रात 9 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट लागू रहेगा। पूरा जिला रात को अंधेरे में डूबा रहेगा। गुरदासपुर पाकिस्तान बॉर्डर के सटा हुआ है। यह आदेश भारत-पाक सीमा पर संवेदनशील माहौल के कारण भारत सरकार और पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सिविल डिफेंस एक्ट 1968 के तहत आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गुरदासपुर की तरफ से जारी किया गया है।
..जानिए, ऐसा क्यों और किस लिए है अति आवश्यक
यह आदेश केंद्रीय जेल गुरदासपुर और अस्पतालों पर लागू नहीं होगा। हालांकि, इन विभागों को यह सुनिश्चित करना होगा कि केंद्रीय जेल गुरदासपुर और अस्पतालों की खिड़कियां प्रतिदिन रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रखें और उन्हें अच्छी तरह से ढका जाए ताकि कोई भी रोशनी बाहर न निकल सके।
…अब तक इन क्षेत्रों को बनाया गया ठिकाना
अमृतसर में बुधवार देर रात करीब 1:15 बजे गांव जेठूवाल, दुधला, माखन बिंदी और पंधेर में रॉकेट गिरे हैं। एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को एक-एक करके करीब चार धमाकों की आवाज लोगों ने सुनी थी। इससे पूरे जिले में दहशत का माहौल बन गया। जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले की बिजली बंद कर ब्लैकआउट कर दिया गया। बरामद किए गए रॉकेट के बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि हो सकता है पाकिस्तान की ओर से रॉकेट लॉन्च किए गए हो, लेकिन भारतीय वायु सेना ने इन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। इसके बाद उनके अवशेष विभिन्न गांव के खेतों में गिरे हैं। वहीं गांव के कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने देर रात को धमाकों की आवाज सुनी और आसमान से रॉकेट अपने गांव के खेतों में गिरते हुए देखे थे। फिलहाल भारतीय सेना और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं।