वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.विकास कौड़ा डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर)।
पंजाब में चिट्टे का नशा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि सरकार-प्रशासन अब तक इसकी रोकथाम करने में बिल्कुल फेल साबित हुआ। ताजा मामला पंजाब के जिला गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक के निकटवर्ती गांव का आया है। यहां पर चिट्टा (हेरोइन) का नशा करने से एक 19 वर्षीय की मृत्यु हो गई। परिवार ने अपने बच्चे की मृत्यु के लिए सरकार तथा प्रशासन को जिम्मेदार ठहकाया। उनका आरोप है कि यहां पर सरेआम चिट्टा बिकता है, जबकि, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करता है। उधर, पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने इस मामले को लेकर चुप्पी साध ली।
आरोप— खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री
मृतक की पहचान अजय मसीह के रूप में हुई है। उसके पिता महिंदर मसीह और भाई अमनदीप मसीह ने बताया कि अजय पिछले 3 माह से नशा कर रहा था। उधर, गांव वालों का आरोप है कि क्षेत्र में नशा तस्कर बिना किसी भय के खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं, जिस कारण कई युवा इसकी चपेट में आ चुके हैं।
पुलिस प्रशासन पूरी तरह फेल
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन नशा तस्करी रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। अजय की मौत का मामला प्रदेश में नशे के बढ़ते प्रभाव और युवाओं के भविष्य के लिए एक गंभीर चेतावनी है। उन्होंने पंजाब सरकार और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।