गौर से देखिए , इस हादसे की तस्वीरें..कैसे हंसता-खेलता परिवार झट से समाप्त हुआ…अब आंखों में बचे सिर्फ आंसू

फोटो कैप्शन- मृतक परिवार की महिला रिश्तेदार अपने बेटे साथ विलाप करती हुई।

शादी समारोह से लौट रहा था कार सवार परिवार…गांव मानसर के पास चालक ने खोया अपना संतुलन सीधा जा टकराई रेलिंग के गाडर

कार चालक का नशे में धुत..इस कारण हुआ बड़ा हादसा, मौके से है फरार, पुलिस जांच में जुटी

एसएनई न्यूज़.मुकेरियां/होशियारपुर।

यहां पर एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। हादसा शनिवार की देर रात का बताया जा रहा है। शादी से वापिस एक परिवार इनोवा कार सवार होकर अपने गृह जिला पठानकोट जा रहे थे। हादसा मुकेरियां के गांव फत्तूवाल में हुआ। कार चालक धुंध की वजह से अपना संतुलन खो बैठा । गाड़ी  हाईवे पर लगी  रेलिंग व गाडर में इतनी जोर से टकराई के गाडर इनोवा को चीरता हुआ गाड़ी के पिछले हिस्से से बाहर निकल आया। मौके पर ही 48 वर्षीय राजविंदर सिंह , जश्नप्रीत सिंह पुत्र नायक कमलजीत सिंह, जश्नप्रीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह ने दम तोड़ दिया।

घायल महिला भूपिंदर कौर पत्नी राजविंदर कौर को अस्पताल उपचार के लिए दाखिल कराया गया। तीनों के शव सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिए गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर नशे की हालत में दिखाई दे रहा व तड़पते हुए पीड़ित लोगों को गाड़ी को  छोड़कर फरार हो गया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस भारी मात्रा में घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे इतलाह कर दिया। वहीं, सभी को पोस्टमार्टम सरकारी अस्पताल में एक डाक्टरों की स्पेशल टीम के अधीन किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक जांच-पड़ताल जारी है। आरोप साबित होने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का दावा किया गया। 

50% LikesVS
50% Dislikes