जानिए, एक सड़क हादसे से कैसे छीन लीं तीन जिंदगियां, अब परिवार का क्या है हाल……?

एसएनई न्यूज़.गगरेट (होशियारपुर)।

यहां पर एक सड़क हादसे की वजह से तीन आईआरबी जवानों की मौत हो गई, जबकि, उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल है। अस्पताल में इलाज दौरान मौत तथा जिंदगी के साथ संघर्ष कर रहा है। हादसा हिमाचल-प्रदेश के गगरेट-होशियारपुर हाईवे में हुआ। ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया। शवों को सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में पोस्टमार्टम में रख दिया

मृतकों की पहचान 22 वर्षीय विशाल पुत्र विक्रम, बेल्ट नंबर 499 गांव झड़वीं डाकघर लोअर महादेव तहसील भोरंज हमीरपुर, 24 वर्षीय शुभम, पुत्र सुरेश कुमार बेल्ट नंबर 470, गांव नारकड़ तहसील बड़सर जिला हमीरपुर व 23 वर्षीय मनोज, पुत्र सुरेश बेल्ट नंबर 490 निवासी पिदड़ता टिकरी मन्हासा तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। 

हादसे के दौरान उक्त कर्मी अपनी ड्यूटी देने के लिए दो अलग-अलग मोटरसाइकिल सवार होकर जा रहे है। पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे तेज-रफ्तार ट्रक ने इन्हें मोटरसाइकिल सहित कुचल दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि शवों की पहचान बड़ी मुश्किल से हो पाई। परिवार में हादसे की खबर मिलने के उपरांत मातम का माहौल है।

50% LikesVS
50% Dislikes