पति के साथ पत्नी करती थी झगड़ा, उसका साथ देते थे सास-ससुर……जिल्लत भरी जिंदगी से परेशान होकर निगला जहर…..तड़प-तड़प कर हुई मौत

पुलिस ने संगीन अपराध के तहत पत्नी-सास-ससुर के खिलाफ दर्ज किया मामला…तीनों कथित अपराधी है फरार

नरेंद्र मोहन शर्मा/होशियापुर।

पंजाब के जिला होशियारपुर के अधीन गांव रसूलपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पति अपने पत्नी के रोजमर्रा झगड़े तथा (पत्नी का साथ) देने वाले सास-ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर जहर निगल लिया। एक निजी अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक राकेश कुमार के पिता नंद लाल के बयान पर पत्नी रीना रानी, ससुर गुरमीत राम तथा सास संतोष कुमारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरु कर दी। 

पुलिस को दी जानकारी में नंद लाल ने बताया उसके बेटे राकेश कुमार की शादी 22 फरवरी 2015 को गांव धर्मपुरा की निवासी रीना कुमारी पुत्री गुरमीत दास के साथ हुई थी। उसने बताया कि शादी के बाद दोनो में झगड़ा रहता था। पिछले दिनों उसकी बहूं ने रीना रानी ने पुलिस में उसके बेटे के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद राकेश कुमार अपनी पत्नी व सास संतोष कुमारी तथा ससुर गुरमीत राम से काफी परेशान रहने लग पड़ा था।

26 नवंबर को राकेश कुमार अपने दोस्त के साथ कार में मुकेरियां की और गया। इस दौरान उसके बेटे के दोस्त धर्मपाल ने उन्हे सूचना दी की उक्त परेशानियों के चलते राकेश कुमार ने सल्फास का सेवन कर लिया है जिसके वाद वो उसे होशियारपुर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहां कुछ समय बाद उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक, तीनो कथित आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 34 के अधीन मामला दर्ज करने के बाद अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। कथित अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होने का पुलिस दावा कर रही है। 

50% LikesVS
50% Dislikes