बड़ी खबर—–दो अलग-अलग ऑपरेशन में आबकारी विभाग ने पुलिस के सहयोग से 1,46,640 किलो लाहन की नष्ट

10 चालू भट्टियां, 10 बॉयलर 41 कैन, 3 ड्रम और 9 वाहन किए जब्त- 11 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के अंतर्गत दर्ज किए गए मामले

एसएनई न्यूज़.होशियारपुर।

डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर निष्पक्ष व पारदर्शी चुनावों को सुनिश्चित बनाने के लिए शराब व नशीले पदार्थों के गलत इस्तेमाल को रोकने के उद्देश्य से आबकारी विभाग व जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। अभियान के अंतर्गत दो अलग-अलग ऑपरेशन में शुक्रवार व शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों और दरिया ब्यास किनारे मंड के इलाके में गहन छापेमारी की गई। इस दौरान 1,46,640 किलो लाहन बरामद हुई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा 10 चालू भट्टियां, 10 बॉयलर, 41 प्लास्टिक कैन, 3 लोहे के ड्रम, 3 बड़ी तिरपाल जब्त की गई। इस दौरान तस्करों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले 9 वाहन भी इंपाउंड किए गए जिनमें 4 कारें व 5 मोटर साइकिल शामिल है।

जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सायं को एस.एस.पी. होशियारपुर श्री ध्रुमन एच. निंबाले के नेतृत्व में आबकारी विभाग, होशियारपुर पुलिस व हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा पुलिस की ओर से एक संयुक्त ऑपरेशन मुकेरियां के करीब उन इलाकों में चलाया गया, जिनकी सीमाएं हिमाचल प्रदेश के साथ सांझी है। इनमें ठाकुर द्वारा, बरोटा, गगवाल, मंड इलाके शामिल थे, जो कांगड़ा जिले की सीमा पर बसे हैं। अभियान में एस.पी. (डी), तीन डी.एस.पी और इलाके के तीन एस.एच.ओज के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तथा हिमाचल प्रदेश के डी.एस.पी कांगड़ा व एस.एच.ओ. इंदौरा के नेतृत्व में हिमाचल पुलिस की टीम शामिल हुई।

आबकारी विभाग से सहायक कमिश्नर श्री अवतार सिंह कंग के नेतृत्व में आबकारी अधिकारी होशियारपुर-2 शेखर गर्ग, आबकारी इंस्पेक्टर मुकेरियां नरेश, आबकारी इंस्पेक्टर टांडा सुखबीर और आबकारी इंस्पेक्टर हरियाना महेंद्र सिंह के साथ आबकारी पुलिस की टीम शामिल हुई। इस संबंध में मुकेरियां पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान ड्रोन कैमरों की मदद से इलाके संघन निगरानी की गई, इस दौरान लाहन के बड़े भंडारों का पता चला। इस दौरान 1, 40,000 किलो के करीब लाहन, 10 चालू भट्टियां , 10 बॉयलर, 40 प्लास्टिक कैन, 5 मोटरसाइकिल, 4 कारें जब्त की गई।

अपनीत रियात ने बताया कि अभियान को शनिवार सुबह को भी जारी रखते हुए मंड इलाके के गांवों गंधोवाल और मियाणी में छापेमारी की गई।

50% LikesVS
50% Dislikes