एसएनई न्यूज़.होशियारपुर।
हर मां-बाप चाहता है कि उसकी संतान किसी न किसी तरीके से जिंदगी में सफल हो जाए। इसके लिए हर मां-बाप अपने बच्चे के लिए जो उनसे बनता है, वह हर संभव प्रयास करता है। क्योंकि मां-बाप के लिए उनकी औलाद से बढ़कर कोई खुशी नहीं होती है। यहां पर एक दिलदहला दिने वाली तस्वीर आई।
गांव सतौर के रहने वाले नेक इंसान ने अपने बेटे सुखराज की सगाई साथ में मोहल्ला बहादुरपुर की रहने वाली अमनदीप कौर के साथ कराई। 12 लाख रुपए खर्च कर होने वाली बहूं अमनदीप कौर को कनाडा भेजा। वहां जाकर उसने अपने होने वाले पति के साथ रिश्ता नाता तोड़ दिया। इस गम को सहन नहीं कर पाने की वजह से सुखराज सिंह खेत में स्थित मोटर वाले कमरे में लगे पंखे के साथ फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सूचना मिलने के उपरांत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। फिलहाल 174 की कार्रवाई करते हुए सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में शव को रखवा दिया गया। जबकि, परिजनों ने बेटे की मौत के लिए अमनदीप कौर तथा उसके परिवार को जिम्मेदार ठहरया। पुलिस से मांग की कि उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
पिता गुरमेल सिंह ने बताया कि वह पेशे से एक साधारण किसान है। बेटा सुखराज , उनके साथ खेत में काम करता था। उनकी एक महिला रिश्तेदार ने मोहल्ला बहादुरपुर की रहने वाली अमनदीप कौर के साथ रिश्ता पक्का कराया। अमनदीप की आईलेट्स क्लीयर थी, जबकि विदेश जाने के लिए, उसके परिवार पास पैसा नहीं थी। 12 लाख रुपए देकर , कुछ समय पहले अमनदीप कौर को कनाडा भेजा गया। वचन, इस बात का दिया गया था कि सुखराज सिंह को कुछ समय बाद अपने पास विदेश यानी कनाड़ा बुला लेगी।
जबकि , थोड़े दिन पहले अमनदीप कौर ने सुखराज सिंह के साथ झगड़ा कर अपने सभी रिश्ते तोड़ दिए। अमनदीप कौर के घर गए तो उल्टा , उन्होंने भी बेइज्जती कर घर से बाहर निकाल दिया तथा कहा कि अब उनके साथ कोई रिश्ता नाता नहीं रहा है। इसी बात को लेकर बेटे सुखराज ने बात को दिल पर लगा लिया। घर से किसी को बताए बिना ही कहीं चला गया। मोबाइल लोकेशन से पता लगाया तो खेत की तरफ उपस्थिति पाई गई। खेत में स्थित मोटर वाले कमरा खुला था। भीतर देखा तो सुखराज का शव पंखे के फंदे साथ लटक रहा था।
हर एंगल पर जांच जारी
पुलिस के मुताबिक, फिलहाल धारा 174 के अधीन कार्रवाई की गई। परिवार तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई करने का पुलिस दावा कर रही है। पुलिस ने कहा कि इस केस पर हर एंगल से जांच-पड़ताल आरंभ कर दी गई। जांच में किसी के खिलाफ आरोप साबित होते है तो उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस को इस केस में किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है।
…अब मां-बाप के आंखों में बचे सिर्फ आंसू…..चिल्लाती मां का एक ही था लफ्ज़ मेरे बेटे का इसमें क्या था कसूर…..क्यों लिया तूने बादल
इस पूरे प्रकरण में एक मां-बाप का बच्चा , उनसे छीन गया। उनकी आंखों में सिर्फ आंसूओं के बजाय कुछ नहीं बचा है। चीखती हुई मां बार -बार इसी बात को दोहराती नज़र आई है कि इसमें उनके परिवार का क्या कसूर था कि उन्हें लड़की परिवार ने धोखा दे दिया। क्यों, उनसे उन्होंने बदला लिया । आखिर हमने इनका बिगाड़ा ही क्या था। वाहेगुरु से प्रार्थना करती मां, बोल बोलकर इंसाफ के लिए लगाती रही गुहार।