वरिष्ठ पत्रकार.होशियारपुर।
एक इंसानियत को शर्मसार करने की घटना सामने आई। मामला होशियारपुर के ग्राम भटोलियां का बताया जा रहा हैं। एक सिख युवक को बेरहमी से पीटा गया। उसके उपरांत पगड़ी उतार दी फिर कालिख पोत , उसे पूरा गांव घुमाया गया। घटनाक्रम, एक दिन पुराना बताया जा रहा हैं। सोशल मीडिया में घटनाक्रम की तस्वीर वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आई। पीड़ित के बयान पर करीब 11 के खिलाफ आपराधिक धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। गिरफ्तारी की पुलिस ने अभी तक पुष्टि नहीं की।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के होशियारपुर में कांग्रेस के ब्लॉक प्रधान के पोस्टर पर कालिख पोतने के शक में उसके समर्थकों ने एक युवक की पगड़ी उतार दी। उससे मारपीट करते हुए मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया। गांव भटोलियां निवासी मनिंदर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके इलाके में ब्लॉक कांग्रेस के प्रधान मनिंदर सिंह टिम्मी के पोस्टर लगे थे। किसी शरारती तत्व ने टिम्मी के पोस्टर पर कालिख पोत दी। जिसके बाद ब्लाक प्रधान टिम्मी उस पर शक करने लगा।
खूब मारपीट की
जब वह अपने गांव से लौट रहा था तो टिम्मी और उसके साथियों ने उसे घेर लिया और उसकी पगड़ी उतार दी और केसों के साथ बेअदबी की। आरोपियों ने उसके मुंह पर कालिख पोत दी और पूरे गांव में घुमाया। उन्होंने उसके साथ मारपीट की और वहां से फरार हो गए।