एसएनई न्यूज़.होशियारपुर।
मुकेरियां में कृषि विभाग में एईओ पद पर तैनात 34 वर्षीय युवक अमनदीप की शनिवार देर रात निर्मम हत्या के मामले को सुलझाने का दावा करते हुए जिला पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार देर रात सुनसान जगह से अमनदीप खून से लथपथ शव मिला था।
गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी करनैल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने कंट्रोल रूम, चंडीगढ़ से फोन पर सूचना मिलने के बाद वार्ड नंबर 1 के कलामांझ कोठी में खून से लथपथ शव बरामद किया था। शरीर पर धारदार हथियार से वार और चोट के निशान थे। मृतक की पहचान शास्त्री कॉलोनी (मुकेरियां) निवासी सुखदर्शन सिंह के पुत्र अमनदीप डडवाल (34) के रूप में हुई थी जो कृषि विभाग में हाजीपुर प्रखंड (ब्लाक) के कृषि प्रसार अधिकारी (एईओ) के पद पर तैनात था।शव की शिनाख्त के बाद मृतक के पिता के बयान के आधार पर कलामंझ, कर्नल दी कोठी, निवासी आशुतोषके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
डीएसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी पहले एक दवा की दुकान पर काम करता था जहां शाम को अमनदीप आया करता था। उसने उसे चोरी करते पकड़ा था और नौकरी से निकलवा दिया था। बाद में वह कहीं और काम करने लग गया लेकिन अमनदीप ने कथित तौर पर उसे वहां से भी निकलवा दिया था। इसी रंजिश के चलते आशुतोष ने शनिवार को पार्टी के बहाने उसे बुलाया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार दातर और घटना के दौरान पहने गए आरोपी के खून से लथपथ कपड़े भी बरामद किए हैं।