टांडा थाने में भयानक आग…..चपेट में आए जब्तशुदा वाहन…..दर्जनों वाहन जल कर राख

एसएनई नेटवर्क. टांडा (होशियारपुर)। 

शनिवार बाद दोपहर थाना टांडा में विभिन्न मामलों में जब्त किए गए वाहन, जो कि थाना परिसर के भीतर खड़े थे, उन में अचानक आग लग गई।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेज लपटें उठने लगीं।  थाना के सांझ केंद्र के पीछे खड़े वाहनों में आग लगने से  इस भीड़ भरे इलाके में  अफरा तफरी मच गई। आग की चपेट में आने से कई दर्जन वाहन जल कर राख हो गए। पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग को आग बुझाने का काम जारी हैं। फिलहाल, किसी की मानवता की हानि की खबर नहीं हैं। कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया। 

पुलिस कर्मियों ने सांझ केंद्र से सामान निकाला। इस बीच, नगर परिषद की एक दमकल टीम वहां आ पहुंची। दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और इसे सांझ केंद्र थाने और आसपास के डीएसपी कार्यालय में फैलने से रोका। आग से करीब 30 वाहन बुरी तरह जल गए । आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।  

100% LikesVS
0% Dislikes