दर्दनाक सड़क हादसा——-तेज रफ्तार ट्रक ने 4 छात्रों को रौंदा, 2 की मौत, शेष की हालत गंभीर, परिवार में मातम , इलाके में दहशत

एसएनई नेटवर्क.होशियारपुर। 

एक बेकाबू ट्रक ने चार छात्रों को रौंद डाला। मौके पर दो छात्रों ने दम तोड़ दिया, जबकि शेष 2 की हालत काफी नाजुक बताई जा रही हैं। हादसा पंजाब के जिला होशियारपुर के दसूहा रोड का बताया जा रहा हैं। घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं। ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़ फरार हो गया। मरने वाले दोनों छात्र स्थानीय डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं कक्षा के विद्यार्थी हैं। घटनाक्रम के बारे परिजनों को इतलाह कर दी गई। सभी के घर मातम का माहौल हैं। परिजनों के आंख में शेष आंसू हैं। पुलिस ने केस संबंधी गहनता से जांच पड़ताल आरंभ कर दी हैं। 

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 12वीं जमात के पढ़ने वाले चार छात्र स्कूल जा रहे थे। ट्रक चालक काफी तेज रफ्तार से आ रहा था। उसने चारों छात्रों पर चढ़ा दिया। मौके पर दो छात्रों ने दम तोड़ दिया, शेष दो हालत काफी नाजुक बताई जा रही हैं। घायलों का इलाज जालंधर के एक अस्पताल में चल रहा हैं। हादसा स्थल से ट्रक छोड़ कर चालक फरार हो गया। 

सूचना मिलने के उपरांत संबंधित थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। पता लगाया जा रहा है कि ट्रक चालक कौन था। पास में लगे सीसीटीवी से पता लगाया जा रहा हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes