…..धू-धू कर जला पंजाब का यह बैंक्वेट हॉल …..अफरा तफरी का माहौल…इतने लोगों के फंसे होने की आशंका

FIRE SNE NEWS IMAGE (FILE PHOTO)

वरिष्ठ पत्रकार.होशियारपुर। 

पंजाब के इस क्षेत्र भीषण आग लग चुकी है। बताया जा रहा है कि प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह बिजली के तारों का शार्ट सर्किट माना जा रहा है। आग होशियारपुर के गढ़शंकर में एक बैंक्वेट हॉल में लगी है। दमकल विभाग की दर्जन गाड़ियां पहुंच चुकी है। राहत कार्य जारी है। जानमाल कितना हुआ है, इस बारे प्रशासन ने कोई किसी प्रकार से पुष्टि नहीं की। आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है। लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भाग रहे है। स्थित काफी तनावपूर्ण बताई जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई टीमें जुट चुकी है। 

मंगलवार की देर सायं पंजाब के होशियारपुर के अधीन क्षेत्र गढ़शंकर में स्थित एक बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आसमान में धुंए की वजह से कहर-कहर मच गया। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगें। सूचना मिलने पर दमकल विभाग आधा दर्जन गाड़ियां लेकर पहुंचा।  राहत कार्य जारी है। कितने लोग आग में फंसे है, इस बारे प्रशासन ने बिल्कुल स्पष्ट नहीं किया। सूत्रों से पता चला है भीतर कई लोगों के फंसे होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल, राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। प्रशासन के शीर्ष अधिकारी तथा पुलिस फोर्स मोके पर पहुंच गई है। आग लगने की वजह बिजली की तारों का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

…इन-इन की गलती आई सामने

प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आ रहा है कि काफी लंबे समय से इस बैंक्वेट हॉल में बिजली की तारें खतरनाक तरीके से एक-दूसरे से टच कर रही है। हाल संचालक के मुताबिक, कई बार पीएसपीसीएल विभाग को शिकायत की जा चुकी है। उधर, विभागीय अधिकारी ने कहा कि उनके पास इस बारे कोई शिकायत ही नहीं आई। फिलहाल, स्पष्ट कारणों का पता लगाने के लिए प्रशासन की एक टीम जांच में जुट चुकी है। विभागीय सूत्रों से इस बात का भी पता चला है कि प्रशासन की तरफ से इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए गए। रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर दायर करनी होगी। 

100% LikesVS
0% Dislikes