बड़ा ऐलान—शहीद सूबेदार परिवार को पंजाब सरकार देगी 1 करोड़ की राशि….अरुणाचल प्रदेश में हुए थे शहीद

एसएनई नेटवर्क.होशियारपुर।

अरुणाचल प्रदेश में वास्तिवक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शहीद हुए सूबेदार के परिवार को पंजाब सरकार एक करोड़ रुपए देगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसकी घोषणा की। शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। शहीद सूबेदार हरदीप सिंह होशियारपुर जिले के गांव बरांडा के रहने वाले हैं। परिवार में उनकी पत्नी रविंदर कौर, बेटी और एक बेटा है। गांव में मातम का माहौल है। नम आंखों से उसके पृथक शरीर को अंतिम विदाई के साथ संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया गया। भारतीय सेना के उच्च अधिकारी सहित कई राजनीतिक, सामाजिक शख्सियतों ने सलाम किया।


मुख्यमंत्री ने परिवार से जताई संवेदना
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शहीद सूबेदार के परिवार से संवेदना जताते कहा कि हरदीप सिंह ने देश की एकता और अखंडता के लिए पूरी लगन और समर्पण की भावना से ड्यूटी निभाई। उनकी कुर्बानी साथी सैनिकों को और भी तनदेही से ड्यूटी निभाने के लिए प्रेरित करेगी। पंजाब सरकार परिवार के साथ सदैव खड़ी है।


आप ने चुनाव में किया था यह वादा
आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव में यह वादा किया था कि सेना के शहीद परिवार को आप सरकार बनने पर 1 करोड़ रुपए मुआवजा राशि दी जाएगी। यह वादा चुनाव प्रचार दौरान आप प्रमुख तथा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने किया था। मान ने हाल ही में पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर इस स्कीम का फायदा देने का वादा किया है।

50% LikesVS
50% Dislikes