होशियारपुर ब्रेकिंग—पीएनबी बैंक का एटीएम तोड़ने का प्रयास, दो गिरफ्तार एक फरार

एसएनई नेटवर्क.गढ़शंकार ( होशियारपुर)।

गढ़शंकर-माहिलपुर इलाके में बैंक एटीएम लूटने वाले गिरोह की गतिविधियां जोरों पर है। पिछले दिनों गढ़शंकर के स्तनोर गांव में पंजाब एंड सिंध बैंक का एटीएम इन लुटेरों का शिकार बना था, अब सोमवार को माहिलपुर की पीएनबी बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को माहिलपुर पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि तीसरा आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। 

दर्ज मामले के अनुसार होमगार्ड के जवान पलविंदर सिंह को सूचना मिली थी कि फगवाड़ा रोड पर पीएनबी बैंक के एटीएम को तीन युवक लोहे की सबल से तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं तो उन्होंने पुलिस कर्मियों की सहायता से दो आरोपियों को पकड़ लिया जबकि तीसरा आरोपी फरार हो गया। एटीएम से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों की पहचान दलबीर सिंह पुत्र करनैल सिह, बंटी बराड़ पुत्र सुखदेव कुमार वासी नीला सैला, हैपी पुत्र ज्ञान सिंह वासी डांसिवाल के रूप में हुई है। माहिलपुर पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

50% LikesVS
50% Dislikes