होशियारपुर ब्रेकिंग–37.43 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी जालंधर के रहने वाले संजय से बरामद

सांकेतिक तस्वीर

एसएनई नेटवर्क.होशियारपुर।

पुलिस दल ने 37.43 लाख रुपए की बेहिसाब नकदी बरामद की। मामला गुरुवार की देर रात का बताया जा रहा है। यह नकदी मुकेरियां के गांव नौशेरा पट्टन के पास पुलिस पार्टी द्वारा रोड पर लगाए गए नाकाबंदी दौरान बरामद हुई। मामला जालंधर के आयकर विभाग के पास पहुंच गया। उन्होंने जालंधर ने रहने वाले संजय कुमार को एक नोटिस भेजकर इस आय का स्रोत बारे पूछने की कार्रवाई आरंभ कर दी है। इस बात की पुष्टि सहायक आयुक्त आयकर जालंधर नरेश कुमार भगत ने की। 

जानकारी मुताबिक, पुलिस ने मुकेरियां में स्थित गांव पट्टन में नाका लगा रखा था। प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच की जा रही थी। हर किसी वाहन के दस्तावेज भी चेक किए जा रहे थे। इस दौरान नाकाबंदी दौरान पुलिस ने सामने से एक कार को देखा। पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया। कार की तलाशी ली तो उसमें 37.43 लाख की बेहिसाब नकदी बरामद हुई।

जिला जालंधर के रहने वाले कार चालक संजय कुमार से जब पुलिस टीम ने इस नकदी के बारे पूछा तो वह (संजय कुमार) किसी प्रकार से संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। किसी प्रकार से कोई दस्तावेज नहीं पेश किया गया। पुलिस ने अपने बड़े अधिकारियों के संज्ञान में उक्त मामला लाया।

जिला जालंधर के सहायक आयुक्त को इस बारे जानकारी दी गई। पुलिस ने नकदी को कब्जे में लेकर आयकर विभाग के हवाले कर दी। उधर, आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया। व्यक्ति को जल्द नोटिस भेज कर इस रकम के स्रोत के बारे पूछा जाएगा। अगर कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया तो आयकर अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई होगी।

100% LikesVS
0% Dislikes