होशियारपुर से आई बड़ी खबर…दो दर्जन गौवंश को जिबह… पापी हत्यारे बछड़े काट कर मांस निकाल ले गए

प्रतीकात्मक तस्वीर

हिंदू संगठन का रोष-प्रदर्शन जारी…माहौल तनावपूर्ण

एसएनई नेटवर्क.होशियारपुर।

आज सुबह होशियारपुर जिले के टांडा उड़मुड़ इलाके में फोकल प्वाइंट के पास दशमेश नगर के सामने रेलवे ट्रैक के नज़दीक बड़े स्तर पर गौहत्या का मामला सामने आया है। यहाँ करीब दो दर्जन गौवंश को जिबह किया गया है। अज्ञात व्यक्ति गाय बैल और बछड़े काटकर उनका मांस निकाल कर ले गए जबकि खालें वहीं छोड़ गए।

घटना का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।मौके पर पहुँचे हिंदू संगठनों की तरफ से इस घटना पर रोष जताते हुए प्रदर्शन किया गया। बताया जा रहा है कि इन गायों को ट्रक में लाद कर यहां लाने के बाद बेरहमी के साथ जिबह कर दिया गया। 

टांडा थाना के एसएचओ हरिन्दर सिंह और डी एस पी राज कुमार और रेलवे पुलिस तुरंत वहां मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। इस घटना लेकर हिंदू संगठनों ने जालंधर- जम्मू नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया है और मांग कर रहे हैं कि पुलिस प्रशासन इस हत्याकांड के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करें । प्रतीकात्मक तस्वीर

100% LikesVS
0% Dislikes