वरिष्ठ पत्रकार.होशियारपुर।
कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो चुके सुंदर श्याम अरोड़ा के निवास स्थान पर मंगलवार को पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा पहुंचे। उन्होंने अरोड़ा के साथ काफी समय बिताया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने इसे सियासी मुलाकात न बताकर इसे निजी भेंट बताया। उन्होंने कहा कि सुंदर श्याम अरोड़ा के साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं। गत दिवस श्री अरोड़ा की सेहत खराब होने के चलते वह खबर लेने नहीं पहुंचे।
कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में श्री अरोड़ा कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं। हालांकि अभी तक इस संबंधी श्री अरोड़ा द्वारा कोई भी अधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है। परंतु हाल ही में चुनाव के दौरान होशियारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान भाजपा के एक गुट द्वारा अरोड़ा का नाम स्टेज पर चढ़ने वालों की लिस्ट में से कटवा दिया गया था, जिस कारण वह मोदी एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ स्टेज पर नजर नहीं आए। जबकि इससे पहले हुई बड़ी रैलियों एवं कार्यक्रमों में सुंदर श्याम अरोड़ा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ स्टेज पर नज़र आते रहे हैं।