वरिष्ठ पत्रकार.होशियारपुर।
यहां पर गोलियां चलना तथा रंगदारी मांगना आम बात हो चुकी है। पुलिस की नाकाम कार्यशैली पर सवाल उठाना भी स्वाभाविक है। ताजा मामला, जिला होशियारपुर के माहिलपुर से जुड़ा है। रविवार को चावला कपड़ा व्यापारी की दुकान पर कुछ बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां दाग दी। गोलियां 12 के करीब दागी गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि बदमाश कौशल गैंग से जुड़े है। पांच करोड़ की रंगदारी की मांग की गई। व्यापारी काफी सहमा हुआ है। एक हफ्ते के भीतर दूसरा बड़ा मामला है। सीसीटीवी कैमरा खराब होने की बात सामने आई। वारदात को अंजाम देने वाले फगवाड़ा की तरफ फरार हो गए। पुलिस ने व्यापारी के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक, कस्बा माहिलपुर में स्थित चावला कपड़ा व्यापारी दुकान में थे। इस बीच एक बाइक उनकी दुकान के समक्ष रुकी। कुल संख्या 3 थी। सभी नकाबपोश थे। दुकान पर लगभग 12 फायर राउंड किए गए। सभी ने भाग कर जान बचाई। बाजार में अफरा-तफरी का माहौल पैदा गया। दुकान के कर्मचारी को एक स्लीप थमा बदमाश फरार हो गए। जांच में सामने आया कि स्लीप में 5 करोड़ की रंगदारी की मांग की। बदमाश कौशल गैंग से जुड़े होने की बात सामने आई। चूंकि, दुकान का सीसीटीवी कैमरा खराब पाया गया, इसलिए पास में लगे सीसीटीवी कैमरा से पुलिस पड़ताल में जुट गई।
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने बदमाशों के चेहरों की पहचान कर ली। दावा इस बात का भी किया जा रहा है कि उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच में सामने आया कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के उपरांत फगवाड़ा की तरफ फरार हो गए। बाइक का नंबर पता लगाकर ट्रेस किया जा रहा है। उधर, इस वारदात के उपरांत पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लग पड़े है, क्योंकि, एक हफ्ते के भीतर गोलियां चलने की दूसरी बड़ी वारदात है। कोई भी मामला सुलझा पाने में पुलिस कामयाब नहीं रही है।
पुलिस खामोश……लोग सहमे
लगातार अपराध से जुड़ी 2 बड़ी वारदात ने व्यापारियों के साथ-साथ लोगों में भी खौफ का माहौल पैदा कर लिया। पता चला है कि लोग सहमे सहमे महसूस कर रहे है। समय से पूर्व व्यापारी दुकान बंद कर चले जाते है। उनके मुताबिक व्यापार करना काफी कठिन हो चुका है। अगर ऐसा हाल रहा तो उन्हें अपना व्यापारिक प्रतिष्ठान जहां से पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उधर, पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है तथा एकदम खामोश है। बता दें कि उक्त क्षेत्र एनआरआई बेल्ट के नाम से जाना जाता है। काफी संख्या में लोग विदेश में रहते है।