PUNJAB–छात्र पिटाई का चर्चित मामला…..24 घंटा में प्रिंसिपल की अकल आई ठिकाने पर……लिखित में दिया माफीनामा

TEACHER BEAT THE STUDENT VIRUL VIDEO GARB HSP

वरिष्ठ पत्रकार.गढ़शंकर/होशियारपुर।

WRITTEN CONFESSION LETTER OF PRINCIPAL

एक दिन पहले पूरे पंजाब में सोशल मीडिया पर एक मुद्दा काफी चर्चा में था। मामला, जुड़ा था एक छात्र (सिख) की निजी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा उसके केस को पकड़ कर बुरी तरह से पिटाई करने का। जब मामला, प्रदेश के शिक्षा मंत्री पास पहुंचा तो कथित प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिया। लेकिन, इस चर्चित मामले में एक खबर सामने निकल कर आ रही है कि प्रिंसिपल ने लिखित तौर पर माफीनामा दे दिया। पता चला है कि कथित महिला प्रिंसिपल द्वारा यह माफी पीड़ित विद्यार्थी अमनदीप सिंह के दादा संतोख सिंह निवासी डाँडीया व बद्दो गांव की पंचायत की उपस्थिति में मांगी गई है। उन्होंने भी बड़ा दिल दिखाते हुए कथित प्रिंसिपल की भूल समझ कर माफ कर दिया।

क्या था, उस वीडियो में …जानिए, इस रिपोर्ट में..?

गौरतलब है कि होशियारपुर के बद्दो गांव में एक कोठी में चलाए जा रहे निजी स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा स्कूल के बच्चे से कापी पर गलत लिखे जाने पर उसके मुँह पर थपड़ मार दिए थे और उक्त बच्चे को बालों को पकड़कर घुमाया था। इस मारपीट की वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बड़ी तेजी से वायरल होने से लोग हैरान रह गए थे और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उक्त प्रिंसिपल के खिलाफ कमेंट कर रहे थे और मांग कर रहे थे कि उक्त प्रिंसिपल के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। इस वीडियो के वायरल होने पर सज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को उक्त प्रिंसिपल के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

यह  लिखा है प्रिंसिपल ने…

इस संबंध में उक्त प्रिंसिपल नीलम रानी ने लिखत में कहा कि वह न्यू मॉडल स्कूल बद्दो की इंचार्ज है और अमनदीप सिंह नाम के बच्चे को पढ़ाते समय गलत तरीके से मारपीट हुई है जिसके लिए वह माफी मांगती है। उसने आश्वासन दिया कि वह आइंदा से किसी भी विद्यार्थी की पटाई नही करेगी।

100% LikesVS
0% Dislikes