PUNJAB BREAKING….फिर से दगाबाज निकला पाक…बार-बार कर रहा सीजफायर का उल्लंघन….जालंधर, होशियारपुर के आसमान में दिखे ड्रोन, जांच में जुटी टीमें 

DROONE AT DASHUA

ADITYA BAKSHI.जालंधर/होशियारपुर।  

जालंधर में रात को सेना आयुध भंडार सुराणुस्सी में ब्लैकआउट किया गया है। डीसी जालंधर डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि लोग घबराएं नहीं स्थिति सामान्य है। कुछ खबरें आईं हैं कि सेना आयुध भंडार सुराणुस्सी के पास ड्रोन उड़ते दिखाई दिए हैं। सेना उनका पता लगा रही है साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि यह ड्रोन पाकिस्तान की है या किसी ने शरारत की है। इसी प्रकार होशियारपुर में स्थित दसूहा के छांगला गांव में भी आसमान की तरफ ड्रोन को देखा गया। बताया जा रहा है कि कुछ समय उपरांत धमाकों की आवाज भी सुनाई दी। इस बात की पुष्टि गांव के सरपंच देवराज ने की।  

डीसी ने कहा कि शहर की बिजली व्यवस्था सुचारू से चल रही है। प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए संभव कदम उठा रहा है। वहीं मंड कांप्लेक्स जालंधर के पास धमाके की आवाज आई है जिसे प्रशासन वेरीफाई कर रहा है। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पठानकोट मामून क्षेत्र के निकट डिफेंस रोड पर स्थित करौली मोड शहीदी गेट के पास पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल है।


लोगों ने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे जहांनुमा गुब्बारा सड़क के किनारे पड़ा मिला, जिसे सेना की आईएनटी शाखा ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस स्टेशन शाहपुरकंडी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमनप्रीत कौर के मुताबिक जैसे ही उन्हें पाकिस्तानी गुब्बारे संबंधी सूचना मिली वह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं तथा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने एवं संयम बरतने की अपील की। कहा कि सेना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

100% LikesVS
0% Dislikes