SNE NETWORK.HOSHIARPUR.
होशियारपुर की तहसील टांडा के गांव कुराला कलां में बीती रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक मकान के बाहर गोलीबारी की। मिली जानकारी के मुताबिक बलजीत सिंह नामक व्यक्ति के घर के बाहर करीब 16-17 राउंड फायर किए गए।
बलजीत सिंह के पिता दुबई में रहते हैं। सभी गोलियां बलजीत के घर के गेट पर और आसपास लगीं। गोलियां दागने के बाद हमलावर फरार हो गए। जिक्र योग्य है कि कुराला कलां टांडा उड़मुड़ के विधायक जसवीर सिंह गिल राजा का पैतृक गांव है हालांकि वह शहर में रहते हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल के करीब गांव में तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।