SNE NETWORK.HOSHIARPUR.
33 साला नौजवान लखविंदर सिंह की दुबई में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह पीछे से पंजाब में होशियारपुर टांडा के गांव खानपुर का रहने वाला है। युवक की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।
मृतक युवक लखविंदर के पिता परगट सिंह ने बताया कि उनके 2 बेटे है और लखविंदर छोटा बेटा था। लखविंदर सिर्फ 3 महीने पहले दुबई गया था और वहां नॉन फूड एलआईसी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था। लखविंदर अपने काम से बहुत खुश था। उन्होंने बताया कि, अभी कुछ दिनों पहले लखविंदर ने फोन पर बताया था कि उसे दुबई का ड्राइविंग लाइसेंस भी मिल गया है। इस बात से पूरे परिवार में खुशी की लहर थी, परंतु कल शाम 6 बजे जब लखविंदर की मौत की खबर आई तो सारी खुशी मातम में बदल गई।