STORY….क्यों, चिंतित है लोग इस धुएं से ….अब तक कितने हुए बीमार, प्रशासन क्यों है खामोश..जानिए, इस खास रिपोर्ट में….?

आदित्य बख्शी. दसूहा(होशियारपुर)। 

बस्सी मद्दा गांव के बीच स्थित तलवार प्लाईवुड उद्योग से होने वाले प्रदूषण ने क्षेत्र के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। बताया जा रहा है कि वहां पर कई कारखाने चल रहे हैं। कारखानों की चिमनियों से लगातार निकलने वाले जहरीले रसायन युक्त धुएं के कारण लोग बीमारियों का भी शिकार हो रहे हैं, खासकर बुजुर्ग और सांस की बीमारियों से पीड़ित मरीज। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भयानक बीमारियों से ग्रस्त लोगों की संख्या सैंकड़ों के करीब बताई जा रही है। आलम यह हो चुका है कि फैक्ट्री से निकलने वाले काले धुएं में मौजूद कणों की वजह से वृक्षों पर काली परत जमने लगी है। 

..कपड़ों पर जम जाती है राख

स्थानीय लोगों का कहना है कि वे अपने धुले हुए कपड़े भी खुले में सुखाने से बचते हैं, क्योंकि हवा के साथ धुएं से निकली राख उनके कपड़ों पर जम जाती है। उन्होंने कहा कि जिस दिशा से हवा बह रही है, उस तरफ रहने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख नंबरदार जसविंदर सिंह, परमजीत सिंह सतोर, दविंदर सिंह, पूर्व सरपंच गुरमीत सिंह बागपुर, धरमिंदर सिंह पंच बस्सी मद्दा, गौरव सैनी, सुखदेव सिंह व अन्य ने कहा कि उक्त फैक्ट्री से निकलने वाले काले धुएं के कारण क्षेत्र प्रदूषित हो रहा है।

..अब तक इन-इन लोगों को लगा चुके है गुहार

 उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर व संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्लाईवुड फैक्ट्रियां लगने से यहां का पर्यावरण और पेयजल भी प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को स्वयं ऐसी फैक्ट्रियों पर नजर रखनी चाहिए ताकि लोगों को परेशानी न हो।

जल्द ही नई मशीनें लगाई जा रही है – तलवार


इस संबंध में जब हमने फैक्ट्री मालिक विक्रम तलवार से बात की तो उन्होंने माना कि सुबह और शाम की शिफ्ट बदलते समय काला धुआं निकलता है, लेकिन वह जल्द ही इसे ठीक करने के लिए और मशीनरी लगा रहे हैं ताकि इस धुएं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने धुआं रोकने के लिए मशीनरी मंगवा ली है और इसके लगने से यह समस्या हल हो जाएगी।

100% LikesVS
0% Dislikes