आदित्य बख्शी.टांडा (होशियारपुर)।
यहां पर सरपंच के बेटे के विवाह समारोह में दनादन गोलियां चलने का मामला सामने आया। गोलियों की चलने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से प्रसारित हो रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे 3-4 युवक अलग-अलग पिस्टल तथा गन के साथ हवाई फायरिंग कर रहे है। एक पंजाबी गीत भी इस वीडियो में सुनाई दे रहा है। पता चला है कि गीत हाल ही में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म मुजेल का है। मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि एक नामजद सहित कुल 5 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। फिलहाल सभी फरार बताए जा रहे है। इससे एक बात तो साफ हो जाती है कि पंजाबी युवाओं को कानून तथा अदालत बिल्कुल खौफ नहीं है, इसलिए अक्सर विवाह समारोह में गोलियां बरसाना एक फैशन समझते है।
जानिए, क्या कहते है डीएसपी
इस संबंध में डीएसपी टांडा दविंद्र सिंह बाजवा ने बताया कि इस मामले में गुरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी व अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा एक पिस्टल और गन भी जब्त की गई है। उन्होंने कहा कि हवाई फायरिंग करने वाले नौजवान फिलहाल फरार हैं और इन नौजवानों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा तथा उनका असला लाइसेंस भी रद्द किया जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतों से न केवल माहौल खराब होता है बल्कि समाज में गलत संदेश भी जाता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में बनाए गए अधिनियम का सख्ती से पालन किया जाएगा ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घटना ना हो।