दुखदायक खबर….पढ़ाई में अव्वल, माता-पिता का दुलारा था आदित्य, अंतिम संस्कार में सब की आंखें थी नम, जानिए, कैसे की गई थी हत्या

FILE IMAGE OF ADITYA THAKUR

आदित्य बख्शी.तलवाड़ा (होशियारपुर)। 

CREMATION OF DIED YOUTH ADITYA THAKUR

बीते दिनों एक तेजधार हथियार से युवक को पंजाब यूनिवर्सिटी में मौत के घाट उतार दिया था। रविवार को छात्र आदित्य ठाकुर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वह जिला होशियारपुर के तलवाड़ा के करीबी गांव अमरोहा का रहने वाला है। परिवार में माता-पिता व एक छोटी बहन है। मुखागिन चचेरे भाई अनिकेत ने दी। इस बीच कई राजनीतिक हस्तियों ने इस अंतिम संस्कार में हिस्सा लेकर परिवार के प्रति संवेदना जताई। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र राजनीति में एक ऊंचे कद का नेता था। 

परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

बताया जा रहा है कि आदित्य ठाकुर परिवार का इकलौता पुत्र था। एक बहन छोटी है। परिवार से लेकर उसके जानकारों के सभी की आंखों में सिर्फ तो सिर्फ आंसू ही छलक रहे थे। मां बेटे को बार-बार याद कर बेहोश हुई। सूत्रों से पता चला है कि उसे मौत के घाट उतारने वाले कथित अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। परिवार ने राज्य के सीएम भगवंत मान तथा पुलिस निदेशक गौरव यादव से कथित अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए मांग की। 

100% LikesVS
0% Dislikes