हिमाचल-प्रदेश के सीएम ने कसा तंज….बोले, पप्पू नाम ने किया पूरे विश्व में राहुल को चर्चित
एसएनई न्यूज़.जालंधर/चंडीगढ़।
यह एक प्रकार से अजीब इत्तेफाक कहा जा सकता है कि अगर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम इन दिनों गूगल में पप्पू नाम से काफी चर्चित हो रहा है। गूगल में पप्पू भरा जाए तो आगे राहुल गांधी के बारे पूरी जानकारी हासिल हो जाती है। जालंधर में भाजपा के प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार दौरान हिमाचल-प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जनसभा को संबोधन दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने बोला कि राहुल गांधी को पप्पू के नाम ने विश्व में चर्चित कर दिया।
शुक्रवार सीएम जय राम ठाकुर जालंधर सेंट्रल सीट पर खड़े भाजपा प्रत्याशी मनोरंजन कालिया तथा पूर्वी हलका से खड़े केडी भंडारी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। सैंकड़ों की संख्या में आई भीड़ को अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने कोविड-19 में अच्छे कदम उठाकर लोगों को बाहर निकलने का अवसर दिया। कांग्रेस ने इस पर भी गंदी राजनीति की। समाजिक कार्य में राजनीति से उठकर भलाई का कार्य करना चाहिए।
कांग्रेस पर निशाना साधते सीएम ने कहा कि उनकी शुरू से ही फितरत रही है कि गंदी राजनीति करने की। इसलिए पूरे देश में कांग्रेस सिमट कर रह गई। पंजाब में अपनी साख बचाने के लिए पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक करा दी। पीएम प्रदेश के लिए 43 हजार करोड़ की परिय़ोजनाओं का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे। इससे पंजाब की आम-जनता को खासा फायदा पहुंचने वाला था, जबकि कांग्रेस ने गंदी राजनीति का परिचय देकर विकास में बड़ी बाधा डाल दी। लोग सब देख रहे है इसलिए चुनाव में एक-एक मत से कांग्रेस को जवाब देंगे।