वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर।
कुछ दिन पहले आप के सांसद तथा विधायक की सुरक्षा में राज्य सरकार ने कटौती कर दी थी। वजह, दोनों ही नेता भाजपा में शामिल हो गए। अब केंद्र सरकार ने दोनों नेता की सुरक्षा में वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवा दी। यह सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण नेताओं को हासिल होती है। इसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस तथा कमांडो दस्ता शामिल होता है।
जानिए, पूर्व में किस प्रकार की थी सुरक्षा
रिंकू की सुरक्षा में पहले पंजाब पुलिस के 4 कर्मी और 4 स्पेशल ट्रेंड कमांडो तैनात थे। मगर सरकार ने 4 कमांडो वापस बुला लिए हैं। भाजपा नेताओं ने रिंकू और अंगुराल की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी जालंधर हिमांशु अग्रवाल को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने दोनों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। अब वाई श्रेणी सुरक्षा में तैनात रहेंगी।