इस योजना के तहत भागे थे गैंगस्टर, महिला को पुलिस ने पकड़ा तो उसने पूछताछ में खोला यह राज

सौजन्य पुलिस

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर। 

कुख्यात गैंगस्टरों को भागाने तथा उनका साथ देने वाली एक महिला को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़ी गई कथित अपराधी महिला ने पूछताछ में बड़ा खुलासा भी किया। इस बारे पुलिस ने अभी कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की। यह कथित अपराधी पुलिस हिरासत में भाग गए थे। अब तक उनकी तलाश जारी हैं। फिलहाल, किसी का सुराग जुटाने में पुलिस नाकाम साबित हुई। 

यह था आरोप


बताया जा रहा है कि उक्त गैंगस्टर पेशे से माली का काम करते थे। दिन में सब्जी बेचते है व रात को वारदात करते थे। डीएसपी सतबीर सिंह बैंस ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी बरनाला में कई घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी जालंधर के नकोदर शहर के रहने अरुण गैंग से संबंधित हैं। इस पर बरनाला की एक टीम मंगलवार को नकोदर पहुंची और वहां से तीनों को गिरफ्तार कर बरनाला लाई। सरकारी गोदामों से चोरी हुए गेहूं से भी आरोपियों के तार जुड़े हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes