इस सड़क हादसे के मंजर ने तोड़ दिया एक परिवार…….मौके पर दो ने तोड़ा दम, घायल दो अस्पताल में जिंदगी-मौत से लड़ रहे संघर्ष

100 की स्पीड से आधी रात वृक्ष पर जा टकराई कार, हादसा इतना भयंकर दो किलोमीटर तक सुनाई गूंज

बस्ती दानिशमंदा के पास हुए हादसे ने लोगों के उड़ा दिए होश, रात भर चलता राहत का कार्य

एसएनई न्यूज़.जालंधर।

यहां के बस्ती दानिशमंदा के अधीन गुरबंता सिंह सड़क मार्ग पर आधी रात को एक बहुत खतरनाक सड़क हादसा हुआ। 100 स्पीड से जा रही स्विफ्ट कार सीधी सड़क किनारे एक वृक्ष से जा टकराई। इस सड़क हादसे के मंजर ने एक परिवार को बिल्कुल ही दिल से तोड़ दिया। मौके पर शहर प्रसिद्ध स्विमिंग पूल के मालिक जसकरण सिंह तथा उसके दोस्त स्पोर्ट्स कारोबारी बंका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार जस्करण के दो बेटे सुनील, राजकुमार एक निजी अस्पताल में जिंदगी तथा मौत के साथ संघर्ष कर रहे है। पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए शव , यहां के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए। 

फोटो कैप्शन- क्षतिग्रस्त कार में बिखरा पड़ा सामान।


बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात जालंधर के रहने वाले जसकरण सिंह उनका दोस्त स्पोर्ट्स कारोबारी बंका तथा जसकरण के दो बेटे सुनील, राजकुमार कार की पिछली सीट पर बैठे थे। रास्ते में एकदम कार चालक जसकरण सिंह अपनी कार का संतुलन खो बैठा। कार की गति लगभग 100 थी। इस बीच सड़क के किनारे वृक्ष में कार को ठोक दिया। 

फोटो कैप्शन-इस वृक्ष से स्विफ्ट कार के टकराने की वजह से हुआ बड़ा हादसा।  


कार की टक्कर की आवाज़ लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर सुनाई दी। गांव वालों ने इस हादसे की आवाज सुनने के बाद हादसा स्थल पर पहुंचे। प्राथमिक तौर पर उन्होंने कार सवार चारों को बाहर निकालने का प्रयास किया। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की वजह से शीशे तथा दरवाजा को तोड़ कर सभी को बाहर निकाला गया। 
सूचना मिलने पर पास के थाना की पुलिस भारी मात्रा में हादसा स्थल पर पहुची। 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल लेकर गए। अस्पताल पहुंचने पर जसकरण तथा बंका ने दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल सुनील, राजकुमार को आईसीयू में दाखिल किया गया।   


बुधवार को दोनों मृतकों के शव का सरकारी अस्पताल के विशेष डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। शव वारिसों के हवाले कर दिए गए। मृतकों के परिवारों में मातम का माहौल है। 

50% LikesVS
50% Dislikes