एसएनई न्यूज़.जालंधर।
श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने मंगलवार को पंजाब की जनता से कांग्रेस की सरकार को पांच और साल देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब में राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक बेहतरी के लिए अगले 5 साल भी कांग्रेस को सत्ता के लिए दें।
जालंधर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि पिछले करीब डेढ़ साल कोरोना संक्रमण के कारण देश और राज्य की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रही है। इस वजह से पंजाब सरकार कुछ वादे पूरे नहीं कर पाई है। इस मौके पर उनके साथ मेयर जगदीश राज राजा, जालंधर सेंट्रल के विधायक राजिंदर बेरी सहित कई अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
मनीष तिवारी ने प्रदेश में कोविड प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जिस तरह से कोरोना महामारी के दौरान पंजाब में प्रबंध किया, वह पूरे देश में कहीं भी देखने को नहीं मिला है। आज पंजाब में कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में है।