क्लास रूम से निकला अजगर, बच्चों में हड़कंप, इलाके में दहशत

वन-विभाग ने काबू कर जंगल में छोड़ा

एसएनई न्यूज़.जालंधर। 

यहां के एक सरकारी स्कूल में सुबह लंबा-चौड़ा जहरीला अजगर निकलने का समाचार हासिल हुआ। सुबह स्कूल में बच्चे क्लास रूम में दाखिल हुए तो अजगर को देखकर चीखे मारने लगे। स्कूल अध्यापक तुरंत पहुंचे। इस बारे वन विभाग को जानकारी दी गई। जहरीला अजगर काबू नहीं आने पर सांप को पकड़ने वाले को बुलाया गया। अजगर को सही सलामत पकड़कर, उसे आगे जंगल में छोड़ने का वन-विभाग कार्य करने में जुट गई। 


 पंजाब के जालंधर शहर के पास स्थित गांव जांडला में सुबह सरकारी में अजगर पाया गया। अजगर खोले क्लास रूम में वहां के स्थानीय विद्यार्थियों को दिखाई दिया। उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल परमिंदर सिंह को जानकारी दी। वन-विभाग ने मौके पर पहुंच कर अगर को काबू करने का प्रयास किया। किंतु अजगर जहरीला होने की वजह से उनके काबू नहीं आ पाया। फिर बाद में सांप पकड़ने वाले अजगर को काबू कर लिया। बताया जा रहा है कि जिस क्लास रूम में अजगर मिला है, वहां पर टाइल लगाने का कार्य चल रहा था। उन क्लास रुम को खुला रखा था। फिलहाल आसपास के गांव में दहशत का माहौल है तथा बच्चे काफी डरे और सहमे हुए है।

50% LikesVS
50% Dislikes