मृतक की बेटी को बंधक बनाने का हैवानियत चेहरा आया सामने, शव रखकर किया सड़क जाम
एसएनई न्यूज़.जालंधर।
दिन ब दिन कुछ पुलिस घटिया पुलिस कर्मियों की गलत आदतों की वजह से पंजाब पुलिस का विभाग बदनाम हो रहा है। ऐसा ही एक ताजा उदाहरण पंजाब के जिला जालंधर का सामने आया है। वहां पर पड़ोसियों के आपसी विवाद की वजह से एएसआई ने बैंक कर्मी को धक्का मार दिया। जिस वजह से बैंक कर्मी की मौत हो गई। इतना ही नहीं, पुलिस कर्मी पर मृतक की बेटी को बंधक बनाने तथा उसके साथ मारपीट करने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस ने केस की तफ्तीश शुरू कर दी।
मरने वाले की पहचान दीवान नगर निवासी दीवान नगर निवासी अश्वनी कुमार , जबकि पुलिस एएसआई की पहचान रूप लाल थाना छह के बतौर एएसआई के तौर पर हुई। पीड़ित परिवार ने सोमवार को दीवान चौक पर मृतक का शव रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। मांग की कि इस हत्या को अंजाम देने वाले एएसआई को गिरफ्तार किया जाए तथा उसके खिलाफ कानूनी रूप से कड़ी कार्रवाई की जाए। खबर लिखे जाने तक माहौल काफी गर्म था। पुलिस के बड़े अधिकारी वहां पर पहुंच गए थे। पीड़ित परिवार को समझाने की भरपूर कोशिश जारी थी, जबकि पीड़ित परिवार उनकी बात मानने को तैयार नहीं था। सिर्फ अपनी मांग मानने के लिए अड़ा रहा।