वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर।
पुरानी रंजिश में सरपंच ने 19 वर्षीय मजदूर की बेरहमी से हत्या कर दी। मरने वाले की पहचान सौरव के तौर पर हुई। मामला, पंजाब के जालंधर शहर से जुड़ा है। पुलिस ने सरपंच इकबाल सिंह सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। उधर, पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए जिला पुलिस प्रमुख से निष्पक्ष जांच करने की मांग की। फिलहाल, जांच को सीआईए स्टाफ को सौंप दी गई। फिलहाल, कथित अपराधी फरार बताया जा रहा है। किसी की भी गिरफ्तारी के बारे अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई। पता चला है कि पीड़ित परिवार ने शव एसएसपी कार्यालय के बाहर रखकर प्रदर्शन भी किया था।
जानिए..क्या था पूरा मामला
मामला 12 पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक करीब 12 साल पुराना है। मृतक सौरव किराने की दुकान में मजदूरी करता था। देर रात करीब 9:30 बजे सौरव को ढाबा में खाने के बहाने बुलाया गया। उसके साथ अन्य हनी नामक युवक भी था। वहां पर पूर्व में उपस्थित सरपंच इकबाल ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। ईलाज के लिए अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से सभी फरार हो गए।
केस दर्ज तो कर लिया, लेकिन कार्रवाई कोई नहीं हुई
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि सौरभ की मौत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद लोग भड़क गए तो पुलिस ने कत्ल का मामला दर्ज कर लिया। पता चला है कि उक्त सरपंच पर पूर्व में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। 12 साल पहले मृतक के पिता पर सरपंच इकबाल ने जानलेवा हमला किया था। पता चला है कि 1 माह पहले ही कथित अपराधी ने जान से मारने की धमकी दी थी।
जांच अधिकारी का आया बयान सामने
उधर मामले की जांच कर रहे सीआईए स्टाफ प्रभारी पुष्प वाली ने कहा कि अपराधी सरपंच इकबाल सिंह को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस कोर्ट के सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है जहां आरोपी इकबाल सिंह ने पीड़ित परिवार को धमकाया था। पूरे प्रकरण में थाना लांबड़ा के प्रभारी की भूमिका की जांच की जा रही है। अगर सबूत खुर्द करने में संलिप्तता पाई जाती है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।