बड़ा सवाल—क्या पुलिस करेगी सत्ताधारी नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
एसएनई न्यूज़.जालंधर।
पंजाब की नए कार्यकारी डीजीपी इकबाल सिंह सहोता की पुलिस इन दिनों पूरी फॉर्म में आ चुकी है। ताजा उदाहरण , जालंधर पुलिस का सामने आया है। देर रात जालंधर के पांच सितारा में चल रहा पंजाब का सबसे बड़े जुआ खेल रहे छह कथित आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। लगभग 10 से ऊपर भारतीय मुद्रा बरामद करने का पुलिस दावा कर रही है।
गिरफ्तार कथित आरोपियों की पहचान आनंद नगर निवासी अमृतपाल सिंह, पक्का बाग के रहने वाले गगनजीत सिंह, 17 मोहल्ला के रहने वाले संदीप, प्रीत नगर सोढल के रहने वाले गगनदीप, जबकि होशियारपुर निवासी राजेश कुमार, बंगा के कृष्ण नगर निवासी अविनाश अभी तक फरार बताए जा रहे है। कथित अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया।

बताया जा रहा है कि कथित अपराधी सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के विधायकों के बेहद करीबी माने जाते है। फिलहाल , पुलिस ने इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की। इतना जरूर सामने आया कि अपराधियों की गिरफ्तारी उपरांत संबंधित थाना में इन्हें छोड़ने के लिए कई बार विधायकों के फोन आए। बड़ा सवाल है कि क्या पुलिस इस केस में विधायकों के नाम भी शामिल करेगी या फिर इस मामले को भी वक्त के साथ शांत कर दिया जाएगा।
बुधवार की देर रात जालंधर पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां के एक पांच सितारा होटल में लाखों रुपए का जुआ चल रहा है। जालंधर तथा अन्य शहर के लोग इस जुएं में शामिल है। पुलिस की स्पेशल टीम ने होटल में रेड की तो कथित आरोपियों को जुएं के पैसे सहित गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, होटल का नाम भी इस केस में आ रहा है। जरुरत पड़ने पर होटल के मालिक से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है।