आधा घंटा तक लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम……हथियारों की नोक पर बैंक स्टाफ को कमरे में कर दिया बंद
एसएनई न्यूज़.जालंधर।
बैंक में डाका डालने की बड़ी वारदात सामने आई। मामला जालंधर शहर के ग्रीन मॉडल टाउन इलाका में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से जुड़ा है। वारदात को अंजाम देने वाले तीन अज्ञात नकाबपोश थे। हाथ में तेजधार हथियार तथा देसी कट्टे थे। आशंका, इस बात की भी जताई जा रही है कि इनका चौथा साथी बाहर खड़ा था। लूट को अंजाम बैंक खुलने के समय दिया। बैंक से 16 लाख से ऊपर लूट लिए गए। बैंक में कोई सुरक्षा कर्मी नहीं मौजूद होने की बात भी पता लगीं है। सीसीटीवी फुटेज के साथ लगी डीवीआर को लूटेरे साथ ले गए। पुलिस ने बैंक अधिकारी के बयान पर अज्ञात तीन लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
इस बात की पुष्टि करते पुलिस ने बताया कि उन्हें बैंक से फोन के माध्यम से सूचना मिली की कि ग्रीन मॉडल टाउन में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में दिनदहाड़े डाका डल गया। तत्काल पुलिस टीमें वहां पर पहुंच गई। मौके पर देखा कि बैंक का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। सीसीटीवी कैमरा टूटे पाए गए, साथ में लगी डीवीआर लुटेरे साथ ले जाने की बात सामने आई। 16 लाख रुपए से ऊपर की रकम लूटने की बात स्पष्ट हुई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज पुराना तथा नए का रिकॉर्ड अपने तकनीकी विशेषज्ञ की मदद से अपने कब्जे में ले लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने वाले नकाबपोश तीन अज्ञात युवक है। इनके हाथ तेजधार हथियार तीन देसी कट्टा पकड़े होने की बात सामने आ रही है। चेहरे की गहनता से पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि बैंक के कर्मचारियों तथा अधिकारियों को देसी कट्टा की मदद से एक कमरे में बंद कर दिया गया। स्ट्रांग रूम की चाबी से वहां से नकदी लूट ली गई। वारदात को अंजाम लगभग आधा घंटा के भीतर दिया गया। उसके बाद , वहां से फरार हो गए। बरहाल, पुलिस इनके चौथे साथी के बाहर खड़े होने के बारे पता लगा रही है। क्योंकि, उसके चेहरे की पहचान कर सभी को पकड़ने में पुलिस को मदद मिल सकती है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में लेकर खंगाला जा रहा है।