जालंधर-खाकी के रखवाले की बेशर्म करतूत……एसएचओ बेटे पर मां को जलील कर घर से बाहर निकालने के लगे आरोप…..दुखियारी मां ने सीएम से लगाई गुहार…..बेटे से दिलाए इंसाफ

एसएनई न्यूज़.जालंधर।

कलयुग में रिश्ते नाते काफी बदनाम हो चुके है। खासकर, इन दिनों कई मामले संतान द्वारा अपने मां-बाप को तंग करने के मामले काफी चर्चित हो रही है।  इस बार मामला पंजाब की खबरों की राजधानी जालंधर के माहिलपुर से जुड़ा है। जालंधर की खाकी के रखवाले की बेशर्म करतूत सामने आई। जालंधर पुलिस में तैनात एसएचओ बेटे पर मां ने संगीन आरोप लगाते कहा कि, उसके बेटे ने घर से बाहर निकाल दिया। अब बेटी के पास रह रही है, जबकि, एसएचओ अपने ऊपर आरोप को निराधार बताते हुए अपने स्पष्टीकरण में उल्टा मां पर घर से गहने चोरी करने का आरोप लगा रहा है।

फिलहाल दुखियारी मां ने प्रेस के माध्यम से पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से इंसाफ की गुहार लगाई है। कहा है कि मुझे मेरे बेटे से इंसाफ दिलाया जाए।बुजुर्ग महिला ने प्रेस वार्ता दौरान आरोप लगाए कि उसके कुल तीन बेटे है, जबकि दो विदेश में रहते है। एक बेटा जालंधर पुलिस में एसएचओ है। एसएचओ बेटे पर आरोप लगाए कि उसने बीते समय , घर से इस बात को लेकर निकाल दिया कि मां ने ताला तोड़कर दस लाख रुपए के गहने चुरा लिए।

जबकि, यह आरोप सब आरोप बिना आधार के बेटे ने लगाए। बल्कि , उसे घर से बाहर निकालकर कमरे पर ताला जड़ दिया।अब, उसकी बेटी ही उसका सहारा बनी है। उसका रहन-सहन तथा खाने-पीने का खर्च बेटी ही वहन कर रही है। एक बेटी के घर मां का रहना समाज के प्रति अच्छा संदेश नहीं होता है। दुखियारी महिला ने बताया कि पति का सहारा लंबे समय से छीन चुका है। गांव में खेती की जगह पहले उसके नाम था, जबकि बाद में उसने तीनों बेटों के नाम बराबर कर दी। एसएचओ बेटा, उसकी शेष संपत्ति पर अपना हक जमाना चाहता है, इसलिए, उस पर जानबूझकर आरोप लगाकर , घर से बाहर निकाल दिया। सीएम साहब, मुझे मालूम है कि आप फरियादी की पुकार दिल से सुनते है, मुझ जैसी दुखियारी मां की पुकार सुनकर , मेरा भी भला करें।  

50% LikesVS
50% Dislikes