हादसा जालंधर के आदमपुर में स्थित कृष्णा बुक डिपो का………पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी
एसएनई न्यूज़/आदमपुर/जालंधर।
कहते जैसा समाज में आप जैसी करनी करोगे, वैसी ही भरनी पड़ेगी। यह कहावत आदमपुर के तीन पर बदमाशों पर सटीक बैठती है। बुक डिपो को आग पहुंचे तो खुद ही दो झुलस गए। पीरदाद बस्ती के रहने वाले प्रदीप कुमार ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि जतिंदर सिंह बुरी तरह झुलस जाने की वजह से अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रहा है। इनका तीसरा साथी फरार बताया जा रहा है। घटनाक्रम को अंजाम देने के पीछे दुकान मालिक के खिलाफ तार जुड़ रहे है। फिलहाल, पुलिस ने इस बारे कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की।
हादसा , जालंधर के अधीन आदमपुर में स्थित कृष्णा बुक डिपो में हुआ है। प्राथमिक जांच में आग की वजह , यह सामने आई है कि उक्त बदमाश दुकान पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की मंशा से घुसे थे। हादसा देर रात का है। योजना बंद तरीके से तीनों दुकान का ताला तोड़ घुस गए। हाथ में पेट्रोल था। दुकान पर छिड़क दिया गया। आग की चिंगारी ने दो अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लपटें आसमान में फैली तो आसपास के पड़ोसियों को इसकी भनक लगी। उन्होंने तुरंत दुकान मालिक को फोन किया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की लगभग आधा दर्जन गाड़ियां वहां पर पहुंच गई। आग बुझाने में लगभग छह घंटे का समय लग गया।
बताया जा रहा है कि आग से दुकान में आर्थिक रूप से खासा नुकसान पहुंचा है। फिलहाल, नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। इधर, आग की चपेट में झुलसे कथित अपराधियों को पुलिस की मदद से अस्पताल लेकर जाया गया, जबकि प्रदीप ने मौके पर दम तोड़ दिया। अन्य साथी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना को अंजाम किस इरादे तथा किसके कहने पर दिया गया। पुलिस घायल तथा फरार अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई। बयान देने के बाद ही इस केस की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।