ट्रैक सूट से लदे दो ट्रक पकड़े, लिखा था साड़ा चन्नी……आशंका चमकौर साहिब बांटने थे….आप ने पकड़वाए तथा चुनाव-आयोग टीम मौके पर पहुंची….जांच-प्रक्रिया शुरु

एसएनई न्यूज़.जालंधर।

चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए हर राजनीति दल कई प्रकार के हथकंडे अपना रहे है। मगर, इस बार कांग्रेस लिए एक हथकंडा अपनाना , उस समय महंगा पड़ गया, जब जालंधर के पीएपी चौक पर ट्रैक सूट से लदे ट्रक को आप वालंटियर ने घेर लिया। पड़ताल करने पर उस ट्रैक सूट के पीछे साड़ा-चन्नी लिखा पाया।

मामला राजनीति से जुड़ा था, इसलिए कांग्रेस अपनी साख बचाने के लिए हर प्रकार से जी-तोड़ कोशिशि में जुट गई। मामला चुनाव-आयोग के पास पहुंचा तो टीम तत्काल पहुंच गई। जांच पड़ताल शुरु हो चुकी है। फिलहाल, कार्रवाई क्या हुई, इस बारे अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया। इतना जरुर है कि कांग्रेस के लिए मुसीबतें खड़ी हो चुकी है। 

मंगलवार बाद दोपहर पीएपी चौक के पास दो ट्रक निकल रहे थे। उन ट्रकों में ट्रेक सूट लदे होने की आप वालंटियर को जानकारी मिली कि उसमें चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पीछे साड़ा-चन्नी लिखा गया है। उन्होंने आशंका जताई की कि कांग्रेस प्रलोभन की राजनीति कर लोगों को अपने जाल में फसाना चाहती है। इतनी बात तो साफ-स्पष्ट हो चुकी है कि यह ट्रैक सूट विधानसभा हलका चमकौर साहिब में जाने थे, जहां पर चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के उम्मीदवार है। 

उधर, कांग्रेस ने आरोप को सिरे खारिज करते कहा कि जानबूझकर आम आदमी पार्टी राजनीति फायदा लेने के लिए झूठा प्रचार कर रही है। ऐसी कोई बात नहीं है।  

100% LikesVS
0% Dislikes