कार चालक होशियारपुर का एसआई, मौके से फरार, परिजनों ने लगाया हाईवे पर जाम, स्थिति तनावपूर्ण
एसएनई न्यूज.जालंधर
सोमवार की सुबह काम पर जा रही एक युवती की सड़क हादसे में जान चली गई, जबकि सहेली घायलावस्था में अस्पताल में जिंदगी मौत से संघर्ष कर रही है। हादसा सुबह साढ़े आठ बजे के करीब जालंधर-फगवाड़ा हाईवे के पास हुआ। होशियारपुर पुलिस में तैनात एएसआई की ब्रेजा कार की टक्कर से बड़ा हादसा हुआ। मरने वाली की पहचान नवजोत कौर के तौर पर हुई। शव को पुलिस ने सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया।
हादसे के जानकारी मिलने उपरांत मृतक युवती के परिजन हादसा-स्थल पर पहुंचे। उन्होंने हाईवे जाम कर दिया। हाईवे पर वाहन दो किलोमीटर तक लग गए। परिजनों को पुलिस अधिकारियों ने कई बार समझाया, जबकि गुस्साए परिजन एएसआई की गिरफ्तारी तथा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग करते रहें। फिलहाल , क्षेत्र में काफी तनावपूर्ण माहौल है। बताया जा रहा है कि पुलिस मुलाजिम हादसा स्थल से कुछ दूरी पर अपनी ब्रेजा कार छोड़कर फरार हो गया।
दरअसल, गांव धन्नोवाली की रहने वाली दो सहेलियां हर रोज की तरह घर से पैदल ऑटो के शोरूम में अपनी ड्यूटी के करीब साढ़े आठ बजे निकली। जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर होशियारपुर से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। कार चालक पुलिस मुलाजिम था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार काफी तेज गति से आ रही थी। ब्रेक लगाने का प्रयास किया, जबकि चालक अपना संतुलन खो बैठा।पुलिस के मुताबिक , अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया। कार के दस्तावेज से पता लगाया जा रहा है कि कार असली मालिक का नाम क्या है, ताकि बाद में उसे इस केस में नामजद किया जा सके।
सैन्य एंबुलेंस लगभग एक घंटा तक जाम में फंसी रही
इस पूरे प्रकरण को लेकर सैन्य एंबुलेंस जाम में लगभग एक घंटा फंसी रही। माना कि परिवार का गुस्सा जायज है, किंतु अन्य इंसान की जिंदगी को जोखिम में डालना भी पाप से कम नहीं आंका जा सकता है। बताया जा रहा है कि सैन्य कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस प्रशासन से कई बार एंबुलेंस को जाम से बाहर निकालने के लिए निवेदन करते रहें, जबकि किसी ने उनकी फरियाद को एक बार नहीं सुना। इससे एक बात तो साफ तौर पर स्पष्ट हो जाती है कि देश में इंसानियत नाम की चीज बिल्कुल समाप्त हो चुकी है।